मुजफ्फरपुर (बोचहा) : जल जीवन हरियाली योजना और सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह बोचहा विधानसभा क्षेत्र के मुशहरी प्रखंड पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यों की समीक्षा की. साथ ही इसे जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन किया और जल जीवन हरियाली योजना के तहत 200 पौधे लगाने के साथ-साथ पोखर सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ भी किया.
डीएम ने दिया आदेश
डीएम ने कनहौली मोहन पंचायत के सहनी टोला में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना के चल रहे कार्य को देखा. साथ ही इसे जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया. वहीं, गंगापुर और पहाड़पुर पंचायत के अनुसूचित जाति टोला में माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र का निरिक्षण किया. इसके बाद डीएम, डीडीसी, डीसीएलआर ने संयुक्त रूप से पौधारोपन कार्य किया. यहां मनरेगा की तरफ से 200 पौधे लगाए जाने हैं. इसके साथ ही डीएम ने पोखर सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ भी किया.
स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन
इसके बाद डीएम ने सामुदायिक स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन इसके लाभुकों द्वारा करवाया. निरिक्षण के दौरान डीएम के साथ डीडीसी उज्जवल कुमार सिंह, डीसीएलआर पूर्वी स्वपनिल, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, प्रखंड के वरिय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ के साथ-साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.