मुजफ्फरपुर: जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ी हुई है. इसी कारण से जिला प्रशासन निजी अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हो सके इसकी तैयारी में जुट गया है. इसको लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में समाहरणालय के सभागार में निजी अस्पताल के प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की गई.
बता दें कि इस बैठक में जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर मरीजों के इलाज में सहयोग करने की अपील की गई. जिसके बाद निजी अस्पतालों के प्रबंधकों ने डीएम से इस मसले पर विचार करने के लिए 1 सप्ताह का समय मांगा. वहीं, डीएम ने जल्द से जल्द विचार कर अपनी बातें कहने को कहा.
कोरोना मरीजों के इलाज में होगी सहूलियत
इस बैठक के बाद डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बातचीत बेहद सकारात्मक रही. सब कुछ ठीक रहा तो शहर के कुछ निजी अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज संभव हो पाएगा. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होगी.