मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेलखंड के तुर्की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण (Turkey railway station inspection) का रेलवे परामर्श समिति के सदस्यों और अधिकारियों ने मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों से स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने तुर्की रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ प्रमुख रेलगाड़ियों के ठहराव की मांग की.
इसे भी पढ़ें- खगड़िया में 40 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, ज्यादातर मजदूर थे सवार, अभी तक 2 शव बरामद
तुर्की रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर यशवंत कुमार ने बताया कि रेलवे यात्री सेवा समिति के पांच सदस्य बेबी चंकी, गुरविंदर सिंह सेठी सहित अन्य पदाधिकारियों ने तुर्की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान तुर्की के पूर्व उप मुखिया नवीन कुमार के साथ स्थानीय लोगों ने स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की.
रेलवे स्टेशन पर फुट ब्रिज का निर्माण जल्द कराने सहित गाड़ी संख्या 55021-55022 सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन और 5201-5202 का परिचालन के साथ ही इंटरसिटी एक्सप्रेस की ठहराव की मांग की अधिकारियों से की. स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधि ने अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, दो डिब्बे पटरी से उतरे
ज्ञापन में बताया कि तुर्की में प्रखंड कार्यालय, शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय सहित कई सरकारी संस्था होने के कारण यहां के ज्यादातर लोग यात्रा ट्रेन से करते हैं. लेकिन आरक्षण काउंटर नहीं होने के कारण लोगों को मुजफ्फरपुर स्टेशन जाना पड़ता है. इसलिए स्टेशन पर आरक्षण काउंटर बनाने की मांग की.