मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से सुशासन की पुलिस के इकबाल पर सवाल उठने लगे हैं. बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. क्राइम कंट्रोल की मांग के साथ आज मुजफ्फरपुर में आईजी तिरहुत रेंज गणेश कुमार से मिलने राजद का एक शिष्टमंडल पहुंचा.
आईजी से मिला राजद का शिष्टमंडल
आईजी तिरहुत रेंज गणेश कुमार से मिलने पहुंचे राजद के शिष्टमंडल का नेतृत्व पूर्व मंत्री रामविचार राय ने किया. उनके साथ कुढ़नी विधायक डॉक्टर अनिल साहनी, कांटी विधायक इसराइल मंसूरी और जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता मौजूद रहे.
बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मांग
आईजी से मुलाकात के बाद राजद के विधायक इजराइल मंसूरी और पूर्व मंत्री रामविचार राय ने कहा कि पिछले 20 दिनों में जिले में 9 हत्याएं हो चुकी हैं. लगातार दिनदहाड़े लूट, छिनतई, डकैती और हत्या की घटना को खुलेआम अपराधी अंजाम दे रहे हैं. बिहार में महा जंगलराज जैसे हालात हो गए हैं. इन आपराधिक घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग राजद के नेताओं ने की. राजद नेताओं ने कहा कि अगर हालात नहीं बदले तो जल्द ही विपक्ष इसके खिलाफ सड़क पर उतरेगा.