ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: जोरदार धमाके के बाद फ्लैट में लगी आग, अधजला शव बरामद

बिहार के मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में शनिवार देर रात जोरदार धमाके के बाद फ्लैट में आग लग गई. फ्लैट से अधजली हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Muzaffarpur Blast
मुजफ्फरपुर में धमाका
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 12:53 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के बालू घाट माई स्थान के समीप शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तीन मंजिला इमारत में जोरदार धमाके (Blast in Muzaffarpur) के बाद आग लग गई. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: ट्रक ने बाइक को रौंदा, मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

आग पर काबू पाने के बाद पुलिस और अग्निशमन की टीम जब फ्लैट में घुसी तो कमरे से एक व्यक्ति का अधजला शव एक डब्बे से बरामद किया गया. पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है. सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र तिवारी ने कहा कि अभी जांच चल रही है. डेड बॉडी मिली है. आग पर काबू पा लिया गया है.

बता दें कि धमाका किताब कारोबारी सुनील शर्मा के तीन मंजिला मकान के ऊपरी तल्ले के फ्लैट में हुआ. इसमें सुभाष कुमार नाम का व्यक्ति किराये पर रहता था. धमाका इतना जोरदार था कि पूरी इमारत हिल गई. जिस कमरे में विस्फोट हुआ उसमें एक शव मिला है. शव के परखच्चे उड़ गए थे. एक ड्रम से शव के कुछ टुकड़े मिले, जो झुलसकर काला पड़ गया था. मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि शव को ठिकाने लगाने की कोशिश के दौरान धमाका हुआ. रूम में हर तरफ फेनाइल जैसी गोलियां बिखरी पड़ी थी. कमरे में शव से सड़ांध की तेज बदबू थी. सुभाष का घर कर्पूरी नगर मोहल्ला में है. एक महीने पहले ही उसने यहां रहना शुरू किया था. सुभाष की पत्नी उससे अलग रह रही थी. उसके तीन बच्चे हैं. पुलिस ने पत्नी को बुलाकर शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी, मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत 6 पर FIR दर्ज

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के बालू घाट माई स्थान के समीप शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तीन मंजिला इमारत में जोरदार धमाके (Blast in Muzaffarpur) के बाद आग लग गई. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: ट्रक ने बाइक को रौंदा, मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

आग पर काबू पाने के बाद पुलिस और अग्निशमन की टीम जब फ्लैट में घुसी तो कमरे से एक व्यक्ति का अधजला शव एक डब्बे से बरामद किया गया. पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है. सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र तिवारी ने कहा कि अभी जांच चल रही है. डेड बॉडी मिली है. आग पर काबू पा लिया गया है.

बता दें कि धमाका किताब कारोबारी सुनील शर्मा के तीन मंजिला मकान के ऊपरी तल्ले के फ्लैट में हुआ. इसमें सुभाष कुमार नाम का व्यक्ति किराये पर रहता था. धमाका इतना जोरदार था कि पूरी इमारत हिल गई. जिस कमरे में विस्फोट हुआ उसमें एक शव मिला है. शव के परखच्चे उड़ गए थे. एक ड्रम से शव के कुछ टुकड़े मिले, जो झुलसकर काला पड़ गया था. मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि शव को ठिकाने लगाने की कोशिश के दौरान धमाका हुआ. रूम में हर तरफ फेनाइल जैसी गोलियां बिखरी पड़ी थी. कमरे में शव से सड़ांध की तेज बदबू थी. सुभाष का घर कर्पूरी नगर मोहल्ला में है. एक महीने पहले ही उसने यहां रहना शुरू किया था. सुभाष की पत्नी उससे अलग रह रही थी. उसके तीन बच्चे हैं. पुलिस ने पत्नी को बुलाकर शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी, मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत 6 पर FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.