मुजफ्फरपुर (बोचहां): मुजफ्फरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहां का सिविल सर्जन सुरेंद्र चौधरी ने औचक निरीक्षण किया. वे शुक्रवार सुबह 10 बजे सीएचसी अस्पताल पहुंचे. सीएचसी की व्यवस्था देख वे नाराज हुए. पूरे सीएचसी में मात्र तीन आरबीएसके डॉक्टर मिले. वहीं ना ही सभी विभाग के कर्मी पहुंचे थे, ना ही ऑफिस खुली हुई थी. सिविल सर्जन के पहुंचने की सूचना के बाद सभी कर्मी एक दूसरे को फोन करने लगे. उसके बाद करीब 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी नवीन कुमार पहुंचे. वहीं उसके बाद ओपीडी भी चालू हुआ एवं अन्य कर्मी पहुंचे.
यह भी पढ़ें- आपने तो कहा था 2020 से बहुत कुछ सीखा, फिर बद से बदतर स्थिति क्यों? HC को लेना पड़ा संज्ञान
अनुपस्थित आधे दर्जन चिकित्सकों की काटी हाजिरी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था देख कर सिविल सर्जन ने आधे दर्जन डॉक्टर सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कर्मियों की उपस्थिति काट दी. जिसमें चिकित्सक सरोज सिन्हा, चंदन कुमार, अतुल कुमार आदि सहित आधे दर्जन चिकित्सक शामिल हैं. वहीं बिना कारण बताए अस्पताल में अनुपस्थिति को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगी गयी है.
तीन डॉक्टर उपस्थित
जबकि आरबीएसके तीन चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर सुरभि, डॉक्टर संजोग कुमार की हाजिरी पर उपस्थित दर्ज कराया गया. सिविल सर्जन के आते-आते तीनों चिकित्सक पहुंच कर कार्य में लगे थे. इस दौरान दवा भंडार का उन्होंने जायजा लिया. जहां फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार ने दवाई के बारे में और रखरखाव के बारे में जानकारी दी.
सिविल सर्जन ने कहा होगी कार्रवाई
'सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था काफी खराब है. औचक निरीक्षण किया गया है. सभी बिंदुओं को क्रमबद्ध कर नोट किया गया है. अनुपस्थित डॉक्टर एवं कर्मियों की हाजिरी काटी गई है. व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्रवाई की जाएगी.' -सुरेंद्र चौधरी, सिविल सर्जन