मुजफ्फरपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक एजेंसी चालक से 17 लाख रुपए की लूटपाट की है. अपराधियों ने पहले गोलियां चलायी, इसके बाद संचालक से 17 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अपराधियों के हौसले बुलंद
पूरा मामला जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी बॉर्डर इलाके का है. जहां शुक्रवार को भव्या बजाज बाइक एजेंसी के संचालक अनुज सिंह उर्फ लड्डू से अपराधियों ने 17 लाख रुपये लूट लिये. हाल के दिनों में जिले में अपराध की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले भी एक कपड़ा व्यवसायी और एक होमगार्ड के बेटे को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था.
![criminals rob seventeen lakh rupees](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17_26102019003553_2610f_1572030353_264.jpg)
अपराधियों ने लूटे 17 लाख रुपए
बताया जाता है कि संचालक अनुज सिंह शुक्रवार को कन्हौली और जीरोमाइल इलाके से 17 लाख रुपए लेकर अपने निजी वाहन से जा रहे थे. तभी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार 6 अपराधियों ने उन्हें रास्तें में घेर लिया. उसके बाद अपराधियों ने हवा में गोलियां चलाई और संचालक के पास से 17 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.
पुलिस कर रही है जांच
घटना के बाद संचालक के सूचना देने पर मौके पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि एक लूट की घटना सामने आई है, जहां अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा सिटी एसपी खुद स्पॉट पर जा कर जांच कर रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.