मुजफ्फरपुर: प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कई जिलों में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी.
मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर चौक का है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में पुलिस की टीम गश्ती पर निकली हुई थी. इसी दौरान संदेह होने पर पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को रोकने की कोशिश की. इसके बाद अपराधियों ने पुलिस पर ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में पुलिस वाले बाल-बाल बचे.
एक अपराधी गिरफ्तार
हालांकि पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर एक अपराधी को पकड़ लिया और दो भागने में सफल रहे. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है.