मुजफ्फरपुर: जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के खरीका में रविवार की देर रात अपराधियों ने स्थानीय ग्रामीण महिला को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
एनएच जाम कर अपराधी को पकड़ने की मांग
आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर अपराधी को पकड़ने की मांग की. वहीं पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को कुछ घंटों के बाद ही खत्म कर दिया. मृत महिला की पहचान स्थानीय भजन राय की पत्नी शकुंतला देवी के रूप में हुई है.
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी
बताया जा रहा है कि शकुंतला देवी अपने घर पर ही थी. मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उनके घर पहुंचकर गोली मार दी और फरार हो गए. इधर पूरे मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है.