मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ की करने वाले युवक को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है. गुजरात की साइबर पुलिस ने कांटी प्रखंड के सदातपुर गांव से अर्पण दुबे उर्फ मदन कुमार को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक उसके मोबाइल में आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने के सबूत मिले हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar News : बिहार में PM मोदी देंगे परीक्षा!.. एडमिट कार्ड जारी, जानें क्या है पूरा मामला
गुजरात की साइबर पुलिस ने की कार्रवाई: बताया जाता है कि अहमदाबाद में 5 दिन पहले इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंची गुजरात की साइबर पुलिस ने कांटी थाना पुलिस के साथ मिलकर दुबे टोला में दबिश दी और घर से आरोपी अर्पण को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके मोबाइल के साथ-साथ उसके बड़े भाई का मोबाइल भी जब्त कर लिया है.
एसएसपी राकेश कुमार ने क्या कहा?: मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि ये मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ की कोशिश का है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया है.
"अर्पण दुबे उर्फ मदन कुमार को मुजफ्फरपुर जिले के सदातपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मूल रूप से पारू थाना क्षेत्र के गरीबा गांव का रहने वाला है. वह कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर इलाके के एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है. पीएम मोदी और योगी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ का प्रयास का मामला है"- राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
युवक पर क्या है आरोप?: पुलिस के मुताबिक आरोपी अर्पण दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड का कई जगहों पर गलत इस्तेमाल किया था. आधार कार्ड पोर्टल के जरिए उसने पीएम मोदी और सीएम योगी के डेटा में छेड़छाड़ का प्रयास किया था. दोनों की जन्म तिथि और अन्य डेटा में छेड़छाड़ की कोशिश की थी. साइबर पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रैक कर आरोपी का मोबाइल नंबर निकाला था.