ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: पुलिस हिरासत में बिगड़ी तीन युवकों की तबीयत, इलाज के दौरान एक की मौत, जमकर हुआ बवाल

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 9:24 PM IST

मुजफ्फरपुर में लूटपाट मामले में हिरासत में लिये तीन युवकों की तबीयत बिगड़ गयी. इसमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना पर परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगाम किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश की गयी. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस हिरासत में युवक की मौत
पुलिस हिरासत में युवक की मौत

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 5 लाख रुपये लूट की वारदात ने पुलिस महकमा की नींद उड़ा दी है. पांच लूट लाख लूट मामले में देवरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से जेल से छूटे तीन अपराध कर्मियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान तीनों की तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इलाज दौरान एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना पर परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगाम किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में पुलिस हिरासत में मौत पर हत्या का आरोप, लोगों ने किया डायल-112 गाड़ी पर हमला

मुजफ्फरपुर पुलिस हिरासत में युवक की मौत: मृतक की पहचान शराफत अली के रूप में की गई है. दरअसल, 5 लाख रुपये के लूटपाट मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये तीनों युवकों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. तीनों को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य इम्तियाज और नौशाद का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. दो के इलाज और एक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग उग्र हो गए.

सड़क जाम कर प्रदर्शन: आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पिटाई कर मार देने का आरोप लगाया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया. देखते ही देखते देवरिया में सभी दुकानों को बंद करा दिया. सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे परिवार वालों ने पुलिस पर पिटाई कर मार देने का आरोप लगाया. फिलहाल मौके पर पुलिस बल काफी संख्या में एसएससी के नेतृत्व में कैंप कर रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 5 लाख रुपये लूट की वारदात ने पुलिस महकमा की नींद उड़ा दी है. पांच लूट लाख लूट मामले में देवरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से जेल से छूटे तीन अपराध कर्मियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान तीनों की तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इलाज दौरान एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना पर परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगाम किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में पुलिस हिरासत में मौत पर हत्या का आरोप, लोगों ने किया डायल-112 गाड़ी पर हमला

मुजफ्फरपुर पुलिस हिरासत में युवक की मौत: मृतक की पहचान शराफत अली के रूप में की गई है. दरअसल, 5 लाख रुपये के लूटपाट मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये तीनों युवकों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. तीनों को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य इम्तियाज और नौशाद का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. दो के इलाज और एक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग उग्र हो गए.

सड़क जाम कर प्रदर्शन: आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पिटाई कर मार देने का आरोप लगाया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया. देखते ही देखते देवरिया में सभी दुकानों को बंद करा दिया. सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे परिवार वालों ने पुलिस पर पिटाई कर मार देने का आरोप लगाया. फिलहाल मौके पर पुलिस बल काफी संख्या में एसएससी के नेतृत्व में कैंप कर रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.