ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में पॉल्ट्री फार्म संचालक की पीट-पीटकर हत्या, शव को घर के दरवाजे पर फेंका

Murder in Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या का समसनीखेज मामला सामने आया है. अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या की. यही नहीं उसके घर के दवाजे पर शव को फेंक दिया. पढ़ें पूरी खबर.

muzaffarpur Etv Bharat
muzaffarpur Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 11:04 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पोल्ट्री फार्म के संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पूरा मामला पियर थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्था ओपी का है. मृतक के सिर फटे होने एवं शरीर पर जगह-जगह मारपीट एवं चोट के भी निशान थे. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

''घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस यहां पहुंची है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.''- राजीव कुमार, एएसआई

हत्या कर घर के सामने फेंका शव : जानकारी के अनुसार, चांदपुरा गांव में पोल्ट्री फार्म संचालक धर्मेन्द्र राय की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई. यही नहीं इसके बाद उसके शव को दरवाजे पर फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही गांव एवं पड़ोसियों की भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों में आशंका है कि इस हत्याकांड को रविवार की शाम ही अंजाम दिया गया होगा. सोमवार को कई घंटे तक दरवाजे पर शव पड़े रहने के बावजूद घटनाक्रम को लेकर परिजन एवं ग्रामीण मुखरता से कुछ बोलने को तैयार नहीं थे.

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं : सूचना पर मौके पर पहुंची हत्था ओपी की पुलिस ने धर्मेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक की मां एवं मौसी ने बताया कि धर्मेन्द्र पास के चौर में मुर्गा फार्म चलाता था. फार्म पर ही गया हुआ था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई और शव को हत्यारों के द्वारा दरवाजे पर रख दिया गया.

''मेरे बेटे का किसी से कोई विवाद नहीं था. आखिर क्यों हत्या कर शव को दरवाजे पर फेंक दिया गया, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. लेकिन इतना तय है कि बेटे की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.''- मृतक की मां

ये भी पढ़ें -

Murder In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में महिला की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली.. CCTV में कैद वारदात

Muzaffarpur Crime: प्रेमिका के परिजनों ने रची साजिश, गर्लफ्रेंड से फोन पर बुलवाया और फिर...

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पोल्ट्री फार्म के संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पूरा मामला पियर थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्था ओपी का है. मृतक के सिर फटे होने एवं शरीर पर जगह-जगह मारपीट एवं चोट के भी निशान थे. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

''घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस यहां पहुंची है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.''- राजीव कुमार, एएसआई

हत्या कर घर के सामने फेंका शव : जानकारी के अनुसार, चांदपुरा गांव में पोल्ट्री फार्म संचालक धर्मेन्द्र राय की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई. यही नहीं इसके बाद उसके शव को दरवाजे पर फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही गांव एवं पड़ोसियों की भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों में आशंका है कि इस हत्याकांड को रविवार की शाम ही अंजाम दिया गया होगा. सोमवार को कई घंटे तक दरवाजे पर शव पड़े रहने के बावजूद घटनाक्रम को लेकर परिजन एवं ग्रामीण मुखरता से कुछ बोलने को तैयार नहीं थे.

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं : सूचना पर मौके पर पहुंची हत्था ओपी की पुलिस ने धर्मेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक की मां एवं मौसी ने बताया कि धर्मेन्द्र पास के चौर में मुर्गा फार्म चलाता था. फार्म पर ही गया हुआ था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई और शव को हत्यारों के द्वारा दरवाजे पर रख दिया गया.

''मेरे बेटे का किसी से कोई विवाद नहीं था. आखिर क्यों हत्या कर शव को दरवाजे पर फेंक दिया गया, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. लेकिन इतना तय है कि बेटे की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.''- मृतक की मां

ये भी पढ़ें -

Murder In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में महिला की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली.. CCTV में कैद वारदात

Muzaffarpur Crime: प्रेमिका के परिजनों ने रची साजिश, गर्लफ्रेंड से फोन पर बुलवाया और फिर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.