ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बारात में गाने की फरमाइश पड़ा महंगा, डीजे कलाकारों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी - ईटीवी भारत बिहार

Muzaffarpur Murder: बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या का मामला सामने आया है. बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद में पीट पीटकर हत्या कर दी गई.

मुजफ्फरपुर में हत्या
मुजफ्फरपुर में हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 3:40 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के पारु थाना क्षेत्र गधा हसन गांव की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि विरेंद्र राय की पुत्री की शादी थी. सरैया थाना क्षेत्र के राजा रामपुर गांव से बारात आयी थी. इसी गांव के शिवानी वीडियो ट्रॉली के कलाकारों और एक युवक के बीच गाने की फरमाइश को लेकर विवाद हो गया.

गाना बजाने को लेकर विवादः विवाद की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. बारात के बाद सभी ने खाना पीना खाया. इसी दौरान डीजे कलाकारों ने जाते समय युवक को ट्रॉली में लेकर भाग निकले. इसके बाद उसकी इतनी पिटाई की, जिससे वह अधमरा हो गया. घटना के बाद आनन फानन में परिजनों ने मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

छानबीन में जुटी पुलिसः मृतक की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद माहौल गमगीन हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"शादी समारोह के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद मारपीट की घटना हुई है. एक युवक घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भेज दिया गया है. परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई है."-कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ

Muzaffarpur Firing : गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया मुजफ्फरपुर, घर में घुसकर अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली

Muzaffarpur Road Accident : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के पारु थाना क्षेत्र गधा हसन गांव की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि विरेंद्र राय की पुत्री की शादी थी. सरैया थाना क्षेत्र के राजा रामपुर गांव से बारात आयी थी. इसी गांव के शिवानी वीडियो ट्रॉली के कलाकारों और एक युवक के बीच गाने की फरमाइश को लेकर विवाद हो गया.

गाना बजाने को लेकर विवादः विवाद की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. बारात के बाद सभी ने खाना पीना खाया. इसी दौरान डीजे कलाकारों ने जाते समय युवक को ट्रॉली में लेकर भाग निकले. इसके बाद उसकी इतनी पिटाई की, जिससे वह अधमरा हो गया. घटना के बाद आनन फानन में परिजनों ने मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

छानबीन में जुटी पुलिसः मृतक की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद माहौल गमगीन हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"शादी समारोह के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद मारपीट की घटना हुई है. एक युवक घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भेज दिया गया है. परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई है."-कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ

Muzaffarpur Firing : गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया मुजफ्फरपुर, घर में घुसकर अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली

Muzaffarpur Road Accident : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.