मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधी लगातार हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में अहियापुर थाना के सहबाजपुर लीची बगान में भोला ठाकुर नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पहले 28 जुलाई को शख्स के बेटे को भी अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था. सूचना मिलते ही अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
लीची बगान में अपराधियों ने मारी गोली: स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सहबाजपुर के पंचायत भवन के पास उनका किराना दूकान है. बेटे की हत्या के बाद वह दुकान पर बैठते थे. दुकान बंद कर घर जा रहे थे, रास्ता लीची बगान में अपराधियों ने गोली मार दी. मृतक के लड़के धीरज का कहना है कि सहबाजपुर के सामुदायिक भवन के पास उसके पिता का पिछले 10 वर्षों से किराना का दुकान है. जिसपर पहले उसका भाई राहुल बैठता था, उसकी हत्या के बाद वह दुकान चलाने लगे.
"मेरे पिता का 10 वर्षों से किराना का दुकान था. उस दुकान पर पहले मेरा भाई राहुल बैठता था उसकी हत्या के बाद मेरे दुकान पर बैठने लगे, पहले वह ट्रक ड्राइवर थे. दुकान बंद कर जब वो लीची बागान के रास्ते घर आ रहे थे तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. उनका किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी."-धीरज, मृतक का बेटा
पुलिस कर रही मामले की छानबीन: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बैरिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पुछताछ की. सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह और टाउन डीएसपी अवधेश दीक्षित भी घटनास्थल पर मौजूद रहे. थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूर्व के विवाद को भी खंगाला जा रहा है.
"शख्स एक भाई अपराधिक चरित्र का बताया जा रहा है. वर्तमान में वह हथौड़ी के किसी कांड में जेल जा चुका है. पुलिस उस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि उसके भाई के कारण इसको तो गोली नहीं मारी गई है. साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. " -रोहन कुमार, थानाध्यक्ष, अहियापुर
28 जुलाई को बेटे की हुई थी हत्या: भोला ठाकुर के बेटे राहुल कुमार की हत्या तीन महिने पहले हुई थी. भोला ठाकुर के बयान पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस तीन महिने में महज एक अपराधी को ही गिरफ्तार कर सकी है. अब भोला ठाकुर की भी हत्या हो गई है. पुलिस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अपराधियों ने उसके किराना दुकान पर ही गोलियों से छल्ली कर दी थी.