ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली - मुजफ्फरपुर न्यूज

Criminals Shot Young Man In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली युवक के हाथ में लगी है, जिससे वह घायल हो गया है. घटना को अंजाम बाइक सवार अपराधियों ने दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Rape Case In Begusarai
बेगूसराय में पॉस्को कोर्ट का बड़ा फैसला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 3:46 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव तेज हो गया है. अपराधियों द्वारा लूट का विरोध करने पर राहगीरों को सीधे गोली मार दी जा रही है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां एक युवक को लूट का विरोध करना महंगा पड़ गया. अपराधियों ने युवक के हाथ में गोली मारकर उसे घायल कर दिया.

पंप के समीप मारी गोली: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सरैया थाना क्षेत्र के सरैया पैट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक राहगीर को गोली मार दी. गोली घायल व्यक्ती के हाथ में लगी हुई है. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची सरैया थाना की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी सरैया में भर्ती कराया. जहां घायल व्यक्ती का इलाज़ चल रहा है.

बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली: वहीं, गोलाबारी की घटना में घायल व्यक्ती की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के झीटकाही मधुबन गांव निवासी सलामगीर के रूप में हुई है. अपराधियों की गोली से घायल राहगीर की माने तो वह अपने किसी काम से वैशाली गया था. वैशाली से लौट के दौरान कांटी स्थित अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में लूट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया.

"सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर रोड पर एक बाइक सवार राहगीर को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है. घायल व्यक्ति को हाथ में गोली लगी है, वह फिलहाल खतरे से बाहर है. घायल व्यक्ति द्वारा लूटपाट के दौरान गोली मारने की बात कही जा रही है. हमारी टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना के पीछे क्या कुछ कारण था, सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. फिलहाल पूरे इलाके में नाकाबंदी कर जांच पड़ताल की जा रही है." - कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ

इसे भी पढ़े- पटना में बुजुर्ग महिला की हत्या, लूट का विरोध करने पर गला घोंटा, CCTV में कैद वारदात

मुजफ्फरपुर: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव तेज हो गया है. अपराधियों द्वारा लूट का विरोध करने पर राहगीरों को सीधे गोली मार दी जा रही है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां एक युवक को लूट का विरोध करना महंगा पड़ गया. अपराधियों ने युवक के हाथ में गोली मारकर उसे घायल कर दिया.

पंप के समीप मारी गोली: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सरैया थाना क्षेत्र के सरैया पैट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक राहगीर को गोली मार दी. गोली घायल व्यक्ती के हाथ में लगी हुई है. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची सरैया थाना की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी सरैया में भर्ती कराया. जहां घायल व्यक्ती का इलाज़ चल रहा है.

बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली: वहीं, गोलाबारी की घटना में घायल व्यक्ती की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के झीटकाही मधुबन गांव निवासी सलामगीर के रूप में हुई है. अपराधियों की गोली से घायल राहगीर की माने तो वह अपने किसी काम से वैशाली गया था. वैशाली से लौट के दौरान कांटी स्थित अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में लूट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया.

"सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर रोड पर एक बाइक सवार राहगीर को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है. घायल व्यक्ति को हाथ में गोली लगी है, वह फिलहाल खतरे से बाहर है. घायल व्यक्ति द्वारा लूटपाट के दौरान गोली मारने की बात कही जा रही है. हमारी टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना के पीछे क्या कुछ कारण था, सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. फिलहाल पूरे इलाके में नाकाबंदी कर जांच पड़ताल की जा रही है." - कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ

इसे भी पढ़े- पटना में बुजुर्ग महिला की हत्या, लूट का विरोध करने पर गला घोंटा, CCTV में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.