मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सांसद अजय निषाद के रिश्तेदार के घर पर सुतली बम से हमला किया गया. दरअसल जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली स्थित एकलव्य पथ पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक घर के सामने सुतली बम फोड़ा गया. अचानक धमाके की आवाज के बाद पूरे इलाका दहल गया. इलाके के लोग डर गए.
सांसद अजय निषाद के रिश्तेदार के घर पर हमला: लोगों ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जिस घर के बाहर घटना घटी है, वो किसी और का नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद के रिश्तेदार का है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व में मोहल्ला में हो रहे नाला निर्माण को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
आपसी रंजिश को लेकर हमला: मिली जानकारी के अनुसार उस घर के चार दिवारी से सटाकर नाला निर्माण किया जा रहा था, जिसका घर वालों ने विरोध किया था. घर वाले अपने चारदिवारी से अलग थोड़ी दूर पर नल का निर्माण करना चाह रहे थे ताकि उनकी चारदिवारी सुरक्षित रहे. इसी बात को लेकर नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार और कुछ स्थानिय लोगों के बीच कहा सुनी हो गई. लोगों कहा कहना है कि हो सकता है इसी बात को लेकर हमला किया गया हो. हालांकि ये मामला पुराना हो गया है.
घटना में कोई हताहत नहीं: हालांकि गणिमत रही कि घटनास्थल पर किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है. स्थानीय सांसद के रिश्तेदार के घर के बाहर ऐसी घटना घटने के बाद पुलिस भी अलर्ट है. अब पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर घटना के कारणों का खुलासा करने में जुटी है. पूरे मामले में पूछे जाने पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर जांच टीम को भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.
"घटना की सूचना मिलने के साथ ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम के साथ अन्य जांच दल को भेज दिया गया है. किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है. सभी बिंदुओं पर पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है."- राकेश कुमार, एसएसपी
पढ़ें: मुजफ्फरपुर में एक घर से 8 जिंदा बम बरामद, दहशत में लोग