मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में अपनी संलिप्ता स्वीकर किया है. इसकी जानकारी सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा टोल प्लाजा के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया था. मृतक की पहचान साबह आलम पिता नूर आलम के रूप में हुई थी.
यह भी पढ़ेंः Bihar Police : बिहार पुलिस की शर्मनाक करतूत, सड़क हादसे में मृत शख्स की लाश उठाकर नहर में फेंका, VIDEO वायरल
शव मिलने के बाद छानबीन कर रही थी पुलिसः शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई थी. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान मिले थे, जिससे मारपीट कर हत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. इसको लेकर छानबीन की गई तो पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया. युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करने की बात कबूली. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
मुजफ्फरपुर में देस्त की हत्याः एसडीपीओ कुमार चंदन ने बुधवार को बताया कि आरोपी मृतक का दोस्त है, जिसकी पहचान मो. नासिर के रूप में हुई है. नासिर मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव का रहने वाला है. उसने कबूल की है कि लेनदेन के विवाद में पीट-पीट हत्या की है. घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गया, लेकिन पुलिस की छानबीन में गिरफ्तार हो गया.
"मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया था, जिसकी पीट पीटकर हत्या की गई थी. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मृतक का दोस्त है. पूछताछ में उसने कबूल किया है कि लेनदेन के विवाद में घटना को अंजाम दिया है.आगे की कार्रवाई की जा रही है." -कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया