मुजफ्फरपुर: शराब बरामदगी मामले को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से उनके खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज उठाने और हंगामा के बाद अब भाकपा माले ने भी मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिले के औराई से विधायक बने रामसूरत राय के खिलाफ माले नेताओं ने समाहरणालय पर धरना दिया है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को मंत्री रामसूरत राय ने दिया 'दो-दो हाथ' करने का चैलेंज
विरोध प्रदर्शन कर रहे ने माले कार्यकर्ताओं ने मंत्री पर परोक्ष रूप से शराब कारोबार में संलिप्त रहने और शराब कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. माले के नेताओं का कहना है कि जिस शिक्षक ने स्कूल में शराब उतारने की सूचना दी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया और जो शराब उतरवा रहा था, वो बाहर घूम रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू करते वक्त कहा था कि जिस परिसर से शराब बरामद होगी उस परिसर को सरकार जब्त करेगी. लेकिन यहां तो शराब माफिया बाहर घूम रहे हैं.
शराब माफिया को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस
इसके अलवा माले नेताओं ने कहा कि एक ओर गोपालगंज में शराब कारोबार करनेवाले गरीब को फांसी पर चढ़ाने का हुक्म दिया जाता है. लेकिन मुजफ्फरपुर में शराब माफिया मंत्री के भाई को पुलिस गिरफ्तार तक नहीं कर रही है.