मुजफ्फरपुर (बोचहां): नगर पार्टी कार्यालय पर हमले के खिलाफ बोचहां न्यू मार्केट के पास पार्टी कार्यालय से भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद जुलूस निकाला. तख्तियों और झंडों से लैस पार्टी कार्यकर्ता नारा लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां प्रखंड मुख्यालय पर घंटों प्रदर्शन और नारेबाजी की गयी.
गुंडों ने किया हमला
इस दौरान माले कार्यालय पर हमला करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, पुलिस-गुंडा गठजोड़ मुर्दाबाद, पुलिस न्याय के बदले गुंडों का पक्ष लेना बंद करने आदि की मांग की गई. बता दें 10 अगस्त को रात 7 बजे माली घाट स्थित भाकपा-माले नगर कार्यालय में दो दर्जन गुंडों ने हमला कर दिया था.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
कार्यालय में स्थित नगर सचिव समेत पार्टी कार्यकर्ता को जान से मारने पर उतारू हो गये. जब कुछ मोहल्ले के लोग जुटे, तो लोग फरार हो गये. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. वहीं भाजपा नेताओं के उकसावे पर पुनः 11 अगस्त की सुबह 50 की संख्या में गुंडे हमला के लिए इकट्ठा हो गए.
जिला सचिव पर जानलेवा हमला
इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव राहुल कुमार पर जानलेवा हमला हुआ. लेकिन पुलिस प्रशासन ने हमला करने वाले का पक्ष लेते हुए माले आधार टोला की महिलाओं पर ही दमन चलाना शुरू कर दिया. जो बिल्कुल जनता के लिए लड़ने वाली पार्टी के खिलाफ सरकार का रूख दिखा रहा है.
आंदोलन करने की चेतावनी
भाकपा माले के बोचहां प्रखंड इकाई कार्यालय के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो, आन्दोलन किया जाएगा. एक तो सरे आम हमला किया जा रहा है और उल्टा पुलिस उसे ही दमन कर रहे हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रखंड सचिव रामबालक साहनी मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रामनंदन पासवान, इंद्रजीत कुमार, राजेश राम, लक्ष्मी रावत, शत्रुघ्न सिंह, मालती देवी, अनीता देवी, मीना देवी, राज्य परिषद् सदस्य विन्देश्वर साह आदि सहित अन्य लोग शामिल हुए.