ETV Bharat / state

भाकपा माले ने CM का फूंका पुतला, कहा-शराबबंदी के नाम पर कर रहे हैं ड्रामा - CPI Male burnt effigy of CM

भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने कहा कि मामले में दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 2:43 PM IST

मुजफ्फरपुर (बोचहां): बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के प्रकरण पर चारों तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी क्रम में जिले के न्यू मार्केट बोचहां चौक पर भाकपा माले के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस दौरान पार्टी के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर सरकार के मंत्री शराब के धंधे में संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि मामले की स्तरीय जांच होनी चाहिए.

मांग पूरी नहीं होने पर तेज होगा आंदोलन
भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने कहा कि मामले में दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा. रामबालक सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के नाम पर ड्रामा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है. इसका उदाहरण अर्जुन मेमोरियल ज्ञान विद्या मंदिर कैंपस से 7605 लीटर शराब बरामद होना है.

ये भी पढ़ेः सदन में 'जलालत' पर जंग, बोले नंदकिशोर- नेता प्रतिपक्ष के इस 'शर्त' पर नहीं चलने देंगे विधानसभा

मंत्री रामसूरत राय के मामले पर सियासत तेज
रामबालक सहनी ने कहा कि स्कूल कैंपस से शराब बरामद होने के बाद सरकार शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि इसकी जगह एक निर्दोष व्यक्ति को फंसाया जा रहा है. शराब बंदी के विफल होने को लेकर भाकपा माले ने आन्दोलन शुरू कर दिया है. भाकपा माले ने इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. बता दें कि बिहार में मंत्री रामसूरत राय के मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है.

मुजफ्फरपुर (बोचहां): बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के प्रकरण पर चारों तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी क्रम में जिले के न्यू मार्केट बोचहां चौक पर भाकपा माले के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस दौरान पार्टी के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर सरकार के मंत्री शराब के धंधे में संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि मामले की स्तरीय जांच होनी चाहिए.

मांग पूरी नहीं होने पर तेज होगा आंदोलन
भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने कहा कि मामले में दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा. रामबालक सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के नाम पर ड्रामा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है. इसका उदाहरण अर्जुन मेमोरियल ज्ञान विद्या मंदिर कैंपस से 7605 लीटर शराब बरामद होना है.

ये भी पढ़ेः सदन में 'जलालत' पर जंग, बोले नंदकिशोर- नेता प्रतिपक्ष के इस 'शर्त' पर नहीं चलने देंगे विधानसभा

मंत्री रामसूरत राय के मामले पर सियासत तेज
रामबालक सहनी ने कहा कि स्कूल कैंपस से शराब बरामद होने के बाद सरकार शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि इसकी जगह एक निर्दोष व्यक्ति को फंसाया जा रहा है. शराब बंदी के विफल होने को लेकर भाकपा माले ने आन्दोलन शुरू कर दिया है. भाकपा माले ने इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. बता दें कि बिहार में मंत्री रामसूरत राय के मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.