ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, विजय जुलूस पर रोक - मुजफ्फरपुर में वोट की गिनती

मुजफ्फरपुर में 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. परिणाम के बाद शहर में निकलने वाले विजय जुलूस पर प्रशासन ने रोक लगा दी है.

muzaffarpur
विजय जुलूस
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 3:29 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है. बेला स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार की सुबह 8 बजे से मुजफ्फरपुर नगर, कुढ़नी, बोचाहा, गायघाट, औराई, मीनापुर बरूराज, साहिबगंज, सकरा, पारू और कांटी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती का काम शुरू होगा.

विलंब से आएंगे परिणाम
इस बार जिले में मतदान के चुनाव परिणाम और रुझान थोड़े विलंब से आएंगे. क्योंकि इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिहार के तमाम वैसे मतदान केंद्रों जहां पर मतदाताओं की संख्या 1000 से अधिक थी, वहां पर 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ऐसे में मतदान केंद्रों की संख्या में इस बार अच्छा खासा इजाफा हुआ है. जिस वजह से इस बार मतों की गिनती की प्रक्रिया थोड़ी बढ़ गई है.

देखें रिपोर्ट.

विजय जुलूस पर रोक
इस वजह से इस बार चुनाव परिणाम थोड़े विलंब से आएंगे. डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले में मतगणना को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले में सुबह 8 बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. चुनाव परिणाम के बाद शहर में निकलने वाले विजय जुलूस पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है.

क्या कहते हैं डीएम
डीएम ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद भी शहर में किसी भी तरह का जुलूस या प्रदर्शन नहीं निकाले जाएंगे. पूरे जिले में धारा 144 जिला प्रशासन ने लागू कर दिया है. डीएम ने कहा कि इस बार मतों की गिनती की प्रक्रिया थोड़ी पेचीदा हुई है. इसलिए चुनाव परिणाम और रुझान देर से आएंगे.

सबसे देर से चुनाव परिणाम मुजफ्फरपुर विधानसभा का आएगा. जहां पर 34 चरण की मतों की गिनती होगी. वही दूसरे नंबर पर मीनापुर विधानसभा है. जहां पर 29 चरणों में मतों की गिनती का काम पूरा होगा.

मुजफ्फरपुर: जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है. बेला स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार की सुबह 8 बजे से मुजफ्फरपुर नगर, कुढ़नी, बोचाहा, गायघाट, औराई, मीनापुर बरूराज, साहिबगंज, सकरा, पारू और कांटी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती का काम शुरू होगा.

विलंब से आएंगे परिणाम
इस बार जिले में मतदान के चुनाव परिणाम और रुझान थोड़े विलंब से आएंगे. क्योंकि इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिहार के तमाम वैसे मतदान केंद्रों जहां पर मतदाताओं की संख्या 1000 से अधिक थी, वहां पर 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ऐसे में मतदान केंद्रों की संख्या में इस बार अच्छा खासा इजाफा हुआ है. जिस वजह से इस बार मतों की गिनती की प्रक्रिया थोड़ी बढ़ गई है.

देखें रिपोर्ट.

विजय जुलूस पर रोक
इस वजह से इस बार चुनाव परिणाम थोड़े विलंब से आएंगे. डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले में मतगणना को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले में सुबह 8 बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. चुनाव परिणाम के बाद शहर में निकलने वाले विजय जुलूस पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है.

क्या कहते हैं डीएम
डीएम ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद भी शहर में किसी भी तरह का जुलूस या प्रदर्शन नहीं निकाले जाएंगे. पूरे जिले में धारा 144 जिला प्रशासन ने लागू कर दिया है. डीएम ने कहा कि इस बार मतों की गिनती की प्रक्रिया थोड़ी पेचीदा हुई है. इसलिए चुनाव परिणाम और रुझान देर से आएंगे.

सबसे देर से चुनाव परिणाम मुजफ्फरपुर विधानसभा का आएगा. जहां पर 34 चरण की मतों की गिनती होगी. वही दूसरे नंबर पर मीनापुर विधानसभा है. जहां पर 29 चरणों में मतों की गिनती का काम पूरा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.