मुजफ्फरपुर : बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. वहीं मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र में अभी बाढ़ का पानी खत्म भी नहीं हुआ था कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से हर इलाके में पानी ही पानी है. जिसके कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
कई लोग हो चुके हैं बेघर
कटरा थाना क्षेत्र के लोग बाढ़ से काफी प्रभावित हैं. लोगों का कहना है कि बाढ़ का पानी हर साल तबाही बनके हमारे जिंदगी में आता है और हमें तबाह करके ले जाता है. कई ऐसे लोग हैं जो घर से बेघर हो चुके हैं. वह अपना घर बाहर रोड पर ही बनाकर रह रहे हैं, जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कत हो रही है.
हर दिन नया आशियाना ढूंढ रहे लोग
ज़िला प्रसाशन के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. जिससे बाढ़ पीड़ित लोगों को काफी मदद मिल रही है. कटरा थाना क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह लोग हर दिन नया आशियाना ढूंढ रहे हैं ताकि उनकी जिंदगी चल सके. कटरा में हर जगह बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से भी पानी में कहीं ना कहीं बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण लोग खौफ के साए में जी रहे हैं.