मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर परिवाद दर्ज कराया गया. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजू नैयर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी की अदालत में मामला दर्ज कराया है.
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
आदित्यनाथ पर धारा 302, 153(A),295(A) सहित कई धाराओं के तहत परिवाद दर्ज कराया गया है. इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 8 अक्टूबर को निर्धारित की गई है. परिवादी एम राजू नैयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगात हुए कहा कि इस मामले में सीएम ने उदासीन रवैया अपनाया. यह वहां की सरकार की जवाबदेही बनती थी कि बच्ची का शव उसके परिजनों को सौंपा जाए.
योगी से इस्तीफे का मांग
एम राजू नैयर ने कहा कि बच्ची के परिजन हिंदू रिती-रिवाज से उसका अंतिम संस्कर करना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने जबरदस्ती रात के अंधेरे में शव को जला दिया. जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस घटना क्रम के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का अपने पद पर रहने का कोई हक नहीं है.