ETV Bharat / state

सुशांत राजपूत आत्माहत्या मामला: विवादित बयान देने वाले RJD विधायक पर कोर्ट में परिवाद दायर - Sushant Singh Rajput

परिवाददायर कर्ता ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच पर पूरी दुनिया की नजर है. उनकी जाति को लेकर आरजेडी विधायक का विवादित बयान से पूरा राजपूत समाज आहत है.

v
m
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:53 PM IST

मुजफ्फरपुर: सुशांत सिंह राजपूत पर विवादित बयान देने वाले आरजेडी विधायक अरुण यादव पर शनिवार को जिले के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया. परिवाद दायरकर्ता ने कहा कि विधायक के ओछे बयान से पूरा राजपूत समाज आहत है, मैं भी आहत हुआ हूं, इस लिए परिवाद दायर किया है.

'आरजेडी विधायक का शर्मनाक बयान'
परिवाद दायरकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का मौत रहस्य बना हुआ है. उसकी जांच पर पूरी दुनिया की नजर है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. रिया चक्रवर्ती और उसके भाई से पूछताछ की जा रही है. ऐसे में आरजेडी विधायक का ऐसा बयान शर्मनाक है.

परिवाद दायरकर्ता का बयान

राजपूत नहीं था सुशांत- आरजेडी विधायक
बता दें कि सहरसा से आरजेडी विधायक अरुण यादव ने सुशांत सिंह राजपूत पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि 'सुशांत सिंह, राजपूत नहीं था. महाराणा प्रताप के वंश से ताल्लुक रखने वाला राजपूत खुद को रस्सी से नहीं लटका सकता. उन्हें आखिरी सांस तक लड़ना चाहिए था.'

मुजफ्फरपुर: सुशांत सिंह राजपूत पर विवादित बयान देने वाले आरजेडी विधायक अरुण यादव पर शनिवार को जिले के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया. परिवाद दायरकर्ता ने कहा कि विधायक के ओछे बयान से पूरा राजपूत समाज आहत है, मैं भी आहत हुआ हूं, इस लिए परिवाद दायर किया है.

'आरजेडी विधायक का शर्मनाक बयान'
परिवाद दायरकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का मौत रहस्य बना हुआ है. उसकी जांच पर पूरी दुनिया की नजर है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. रिया चक्रवर्ती और उसके भाई से पूछताछ की जा रही है. ऐसे में आरजेडी विधायक का ऐसा बयान शर्मनाक है.

परिवाद दायरकर्ता का बयान

राजपूत नहीं था सुशांत- आरजेडी विधायक
बता दें कि सहरसा से आरजेडी विधायक अरुण यादव ने सुशांत सिंह राजपूत पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि 'सुशांत सिंह, राजपूत नहीं था. महाराणा प्रताप के वंश से ताल्लुक रखने वाला राजपूत खुद को रस्सी से नहीं लटका सकता. उन्हें आखिरी सांस तक लड़ना चाहिए था.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.