ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पप्पू यादव पर परिवाद दायर, गिरिराज सिंह को कहा था 'अपशब्द' - ईटीवी भारत न्यूज

पप्पू यादव को केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह पर अमर्यादित बयान (Pappu Yadav statement on Giriraj Singh) देना महंगा पड़ गया. पप्पू यादव के खिलाफ गिरिराज सिंह फैंस क्लब ने परिवाद दायर किया है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में पप्पू यादव पर परिवाद दायर
मुजफ्फरपुर में पप्पू यादव पर परिवाद दायर
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 5:22 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में पप्पू यादव के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर (Complaint filed against Pappu Yadav in Muzaffarpur) किया गया है. दरअसल, पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह के खिलाफ कुछ अभद्र टिप्पणी की थी. इसको लेकर हंगामा मच गया. अब इसी को लेकर मुजफ्फरपुर में गिरिराज सिंह के फैंस क्लब के संरक्षक ने कोर्ट में एक कंप्लेंट फाइल की है. गिरिराज सिंह फैंस क्लब के संरक्षक देवांशु किशोर ने यह शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को शंकराचार्य बताने पर बिफरे गिरिराज.. फारुक अब्दुल्ला पर भी बरसे

पप्पू यादव ने दिया था अमर्यादित बयानः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक विवादित बयान दिया था. इसको लेकर हंगामा मच गया है. मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में पप्पू यादव के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है. गिरिराज सिंह फैंस क्लब की ओर से यह परिवाद दर्ज कराया गया है. इसमें गिरिराज सिंह फैंस क्लब के देवांशु किशोर ने आरोप लगाया गया कि पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अभद्र टिप्पणी की. गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री हैं और एक जन नेता है. ऐसे में उन पर टिप्पणी करने से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचा है.

"पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अभद्र टिप्पणी की. गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री हैं और एक जन नेता है. ऐसे में उन पर टिप्पणी करने से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाा है" - देवांशु किशोर, संरक्षक, गिरिराज फैंस क्लब

मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में विभिन्न धाराओं के तहत परिवाद दर्ज कराया गया है. मामले को लेकर गिरिराज सिंह फैंस क्लब ने बताया कि पप्पू यादव के बयान से हम सब आहत हैं, इसलिए उनके खिलाफ ये मामला दर्ज कराया हैं. वहीं अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया हैं कि पप्पू यादव के खिलाफ भा.द.वि. के 499, 500 के तहत मामला दर्ज कराया गया हैं जिसमें सुनवाई के लिए अगली तिथि 3 फरवरी दी गई है.

पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को कहा था 'चिरकुट': 21 जनवरी को जाप प्रमुख पप्पू यादव मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी. इसको लेकर पप्पू यादव के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया हैं. दरअसल, पप्पू यादव ने गिरिराज के बयान को लेकर कहा था कि वो चिरकुट और छिछोरा हैं. पप्पू के इस बयान को लेकर मुजफ्फरपुर गिरिराज सिंह फैंस क्लब ने नाराजगी जताई और सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मामला दर्ज कराया है.

"पप्पू यादव के खिलाफ भादवि के 499, 500 के तहत मामला दर्ज कराया गया हैं जिसमें सुनवाई के लिए अगली तिथि 3 फरवरी दी गई है" - संजय कुमार, अधिवक्ता

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में पप्पू यादव के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर (Complaint filed against Pappu Yadav in Muzaffarpur) किया गया है. दरअसल, पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह के खिलाफ कुछ अभद्र टिप्पणी की थी. इसको लेकर हंगामा मच गया. अब इसी को लेकर मुजफ्फरपुर में गिरिराज सिंह के फैंस क्लब के संरक्षक ने कोर्ट में एक कंप्लेंट फाइल की है. गिरिराज सिंह फैंस क्लब के संरक्षक देवांशु किशोर ने यह शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को शंकराचार्य बताने पर बिफरे गिरिराज.. फारुक अब्दुल्ला पर भी बरसे

पप्पू यादव ने दिया था अमर्यादित बयानः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक विवादित बयान दिया था. इसको लेकर हंगामा मच गया है. मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में पप्पू यादव के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है. गिरिराज सिंह फैंस क्लब की ओर से यह परिवाद दर्ज कराया गया है. इसमें गिरिराज सिंह फैंस क्लब के देवांशु किशोर ने आरोप लगाया गया कि पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अभद्र टिप्पणी की. गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री हैं और एक जन नेता है. ऐसे में उन पर टिप्पणी करने से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचा है.

"पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अभद्र टिप्पणी की. गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री हैं और एक जन नेता है. ऐसे में उन पर टिप्पणी करने से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाा है" - देवांशु किशोर, संरक्षक, गिरिराज फैंस क्लब

मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में विभिन्न धाराओं के तहत परिवाद दर्ज कराया गया है. मामले को लेकर गिरिराज सिंह फैंस क्लब ने बताया कि पप्पू यादव के बयान से हम सब आहत हैं, इसलिए उनके खिलाफ ये मामला दर्ज कराया हैं. वहीं अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया हैं कि पप्पू यादव के खिलाफ भा.द.वि. के 499, 500 के तहत मामला दर्ज कराया गया हैं जिसमें सुनवाई के लिए अगली तिथि 3 फरवरी दी गई है.

पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को कहा था 'चिरकुट': 21 जनवरी को जाप प्रमुख पप्पू यादव मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी. इसको लेकर पप्पू यादव के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया हैं. दरअसल, पप्पू यादव ने गिरिराज के बयान को लेकर कहा था कि वो चिरकुट और छिछोरा हैं. पप्पू के इस बयान को लेकर मुजफ्फरपुर गिरिराज सिंह फैंस क्लब ने नाराजगी जताई और सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मामला दर्ज कराया है.

"पप्पू यादव के खिलाफ भादवि के 499, 500 के तहत मामला दर्ज कराया गया हैं जिसमें सुनवाई के लिए अगली तिथि 3 फरवरी दी गई है" - संजय कुमार, अधिवक्ता

Last Updated : Jan 24, 2023, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.