मुजफ्फरपुर: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर देशद्रोह और हत्या का मामला दर्ज किया है. कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए केस की सुनवाई 12 मार्च की तय की है.
कपिल मिश्रा पर क्या है आरोप ?
परिवादी एम राजू नैयर नगर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की इलाके के निवासी हैं. उनका कहना है कि बीते 23 फरवरी को शाम करीब साढ़े 4 बजे कपिल मिश्रा ने दिल्ली के जाफराबाद में भड़काऊ भाषण दिया था. इसके बाद दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा और आगजनी हुई. इसमें तकरीबन 30 लोगों की जान भी चली गई.
ये भी पढ़ें: 'pk पर दर्ज हुआ है जालसाजी का मामला, NDA का इससे कोई लेना-देना नहीं'
हत्या और देशद्रोह का केस दर्ज
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर देशद्रोह और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. परिवादी एम राजू नैयर ने आईपीसी 124a, 420, 120b, 30, 353, 302, 34 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को की जाएगी.