मुजफ्फरपुरः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है. सभी दलों के नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुजफ्फरपुर पहुंचे. जिले के मड़वन में उन्होंने एलजेपी प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से विजय सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की.
"बिहार में 5 साल में ग्रेजुएशन पूरा होता है. जबकि इसे तीन साल में पूरा होना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार को लगता है कि युवा पढ़-लिख जाएगा तो सवाल करेंगे. रोजगार मांगे. इसलिए डिग्री देने में विलंब किया जाता है." - चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपी
चिराग ने रोजगार पर सरकार को घेरा
चिराग पासवान ने रोजगार के मुद्दे पर सीएम नीतीश को घेरते हुए कहा, 'नीतीश कुमार के शासन काल में एक भी कारखाने नहीं लगे हैं, तो रोजगार कहां से मिलेगा. सीएम ने साफ मना कर दिया कि बिहार में कारखाना नहीं खुलेगा, क्योकि यह राज्य समुद्री तट पर नहीं है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और एमपी भी समुद्री किनारे नहीं है, फिर भी वहां उद्योग हैं.'
10 नवंबर को वोटों की गिनती
बता दें कि बिहार में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की 7 नवंबर को होगी. जबकि वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. इस बार एलजेपी ने पूरे बिहार में जेडीयू के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारा है.