मुजफ्फरपुर: जिले में चमकी बुखार से पीड़ित एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चा नीकू वार्ड में इलाजरत था. वहीं, मोतिहारी का भी एक बच्चा चमकी बुखार से पीड़ित है. जिसका इलाज एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज और अस्पताल में चल रहा है.
चमकी बुखार का पहला मामला
मुजफ्फरपुर से चमकी बुखार की दस्तक के साथ ही बच्चों की मौत होनी शुरू हो गयी है. एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज और अस्पताल के नीकू वार्ड में गंभीर रूप से भर्ती सकरा के बच्चे की रविवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी. बिहार में इस साल चमकी बुखार से बच्चे की मौत का यह पहला मामला है.
![muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6590587_photo.jpg)
इलाज के दौरान हुई मौत
गर्मी शुरू होने के साथ ही मुजफ्फरपुर में इस बार भी चमकी बुखार ने दस्तक दे दी है. अभी तक जिले में इससे जुड़े तीन मामले प्रकाश में आये है. जिसमे एक मामले की अस्पताल प्रबंधन ने चमकी बुखार की पुष्टि की थी. लेकिन उस पीड़ित बच्चे ने भी इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया.