मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां टैंकर से कुचलकर एक बच्चे की मौत (Child Dies After Being Crushed by Tanker) हो गई है. बताया जाता है कि बच्चा स्कूल से अपनी मां के साथ घर लौट रहा था. इस दौरान टैंकर ने उसे रास्ते में कुचल दिया. हादसा सदर थाना के कच्ची पक्की चौक शेरपुर मेन रोड पर हुआ.
ये भी पढ़ें- सारण में ट्रक की ठोकर से 2 युवक घायल, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर
टैंकर से कुचलकर 4 साल के बच्चे की मौत: घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जबकि टैंकर को लोगों ने पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों ने टैंकर ने तोड़फोड़ की. हालांकि, पुलिस ने सभी को समझाकर हंगामा शांत कराया. वहीं घायल बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत बच्चे की पहचान सकरा थाना के ईंटहा के राहुल कुमार के बेटे नमन कुमार (4) के रूप में हुई है. वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ कच्ची पक्की में ही रहता था. बीबीगंज स्थित एक प्राइवेट स्कूल में जूनियर क्लास ने पढ़ता था.
मां के साथ घर लौट रहा था नमन : बताया जाता है कि नमन अपनी मां अंचला कुमारी के साथ रोज की तरह ऑटो से स्कूल से लौट रहा था. इस दौरान कच्ची पक्की चौक से आगे शेरपुर वन विभाग के समीप ऑटो से उतरकर घर जाने के लिए मां-बेटे सड़क पार कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से उसे रौंद दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने नमन को मृत घोषित कर दिया. वहीं मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने टैंकर को किया जब्त : इस बीच, सदर थाने की पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है. टैंकर के नंबर से टैंकर मालिक और ड्राइवर का पता किया जा रहा है. इसके लिए पुलिस डीटीओ की मदद ले रही है.
''घटना में एक बच्चे की मौत हुई है. टैंकर जब्त कर लिया गया है. परिजन का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है.'' - सत्येंद्र मिश्रा, थानेदार
ये भी पढ़ें- चकिया में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत