ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फपुर में मुर्गी व्यापारी से 50 हजार की लूट, विरोध करने पर की मारपीट - मुजफ्फपुर में लूट

बिहार के मुजफ्फपुर में लूट का मामला सामने आया है. इस बार एक मुर्गी व्यापारी को शिकार बनाया गया है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने व्यापारी से 50 हजार रुपए लूट लिए. इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसकी गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat Bihar
Etv Bharat Bihar
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 5:07 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. आए दिन लूट (Loot In Muzffarpur) और हत्या आम बात हो गई है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां मुर्गी व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. व्यापारी से 50 हजार रुपए नगदी की लूट की गई. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. पीड़ित के अनुसार लूट का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. मारपीट में जख्मी पीड़ित का इलाज अस्पताल में चल रहा है. लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसुवा गांव की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Manish Kashyap Case: सच उगलवाने में EOU के छूटे पसीने, यूट्यूबर मनीष कश्यप के मोबाइल में छिपा है राज?

गाड़ी को किया क्षतिग्रस्तः मुर्गी व्यापारी शकील अहमद रामपुर गांव का रहने वाला है. मुर्गी लाने के लिए गाड़ी से डुमरी जा रहा था. बसुवा गांव में पहले के घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस दौरान 50 नकदी लूट लिए, विरोध करने पर मारपीट की गई और मुर्गी लोड गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. मारपीट में शकील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया, स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है.

शकील की हालत नाजुकः पीड़ित शकील अहमद ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बताया कि वह मुर्गी लाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने लूटपाट की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई, जिससे वह जख्मी हो गया. पीड़ित के अनुसार बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. घटना के बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को भी दी. इसके बाद उसे औराई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. शकील की हालत नाजुक बनी हुई है.

मुजफ्फरपुरः बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. आए दिन लूट (Loot In Muzffarpur) और हत्या आम बात हो गई है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां मुर्गी व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. व्यापारी से 50 हजार रुपए नगदी की लूट की गई. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. पीड़ित के अनुसार लूट का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. मारपीट में जख्मी पीड़ित का इलाज अस्पताल में चल रहा है. लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसुवा गांव की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Manish Kashyap Case: सच उगलवाने में EOU के छूटे पसीने, यूट्यूबर मनीष कश्यप के मोबाइल में छिपा है राज?

गाड़ी को किया क्षतिग्रस्तः मुर्गी व्यापारी शकील अहमद रामपुर गांव का रहने वाला है. मुर्गी लाने के लिए गाड़ी से डुमरी जा रहा था. बसुवा गांव में पहले के घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस दौरान 50 नकदी लूट लिए, विरोध करने पर मारपीट की गई और मुर्गी लोड गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. मारपीट में शकील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया, स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है.

शकील की हालत नाजुकः पीड़ित शकील अहमद ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बताया कि वह मुर्गी लाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने लूटपाट की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई, जिससे वह जख्मी हो गया. पीड़ित के अनुसार बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. घटना के बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को भी दी. इसके बाद उसे औराई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. शकील की हालत नाजुक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.