मुजफ्फरपुर: नगर निगम की ओर से 50 ऑटो टिपर की खरीद में हुए घोटाले के आरोपी मेयर सुरेश कुमार की मुश्किलें बढ़ गई है. मेयर के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की अनुमति मिलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मामले में मेयर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है.
'न्यायापालिका की शरण में हूं'
वहीं, मामले में आरोपी मेयर सुरेश कुमार ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है. एक राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसाया गया है. इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैं इस मामले में न्यायापालिका की शरण में हूं, जहां से मुझे न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.