ETV Bharat / state

पान मसाला कारोबारी की हत्या के विरोध में चैंबर ऑफ कॉमर्स का 25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान

पान मसाला कारोबारी (Pan Masala Businessman Murder Case) की हत्या के विरोध में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान किया है. साथ ही आज से 24 फरवरी तक सभी व्यापारी काला बिल्ला लगाकर काला दिवस मनाएंगे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान
25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 12:23 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पान मसाला कारोबारी गोविंद ड्रोलिया की हत्या को (Pan Masala Businessman Shot Dead in Muzaffarpur)लेकर उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद (North Bihar Chamber of Commerce And Industry)ने बैठक कर आज से 24 फरवरी तक काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान सभी व्यापारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. वहीं 24 फरवरी की शाम को कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताने का कार्यक्रम और साथ ही 25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान किया है. इस दिन सभी दुकानें बंद रहेंगी अगर इसके बावजूद भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर से बैठक कर आगे की आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Crime In Muzaffarpur: संदेहास्पद स्थिति में युवती का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, 20 फरवरी की रात पान मसाला कारोबारी गोविंद ड्रोलिया को अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान मार्ग में दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले में भरोसा दिलाया था कि वैज्ञानिक साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज तथा परिजनों के बयान के आधार पर सभी तथ्यों की जांच चल रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी. घटना के 2 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने आपात बैठक कर कई फैसले ली है.

वहीं, आरजेडी समेत कई पार्टियां भी इस मामले में कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. धीरे-धीरे ये मामला अब राजनीतिक मुद्दा भी बनते जा रहा है. व्यवसायियों के लिए सभी प्रकार का निर्णय नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार के नेतृत्व में लिया गया. इस बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के कई सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय कई वार्ड पार्षद और व्यवसाई शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुरः जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में दो घायल, नाबालिग को भी लगी गोली

मामले में पुलिस की माने तो लगातार कार्रवाई की जा रही है और कई संदिग्धों से पूछताछ भी हुई है. लेकिन अब तक हत्या का कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. सीसीटीवी में बदमाश को देखा गया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पायी. ऐसे में मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए इस हत्याकांड का खुलासा टेढ़ी खीर बन गया है. वहीं, दूसरी ओर मुजफ्फरपुर के व्यवसाई अब पुलिस प्रशासन से सुरक्षा को लेकर दो-दो हाथ करने को तैयार हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पान मसाला कारोबारी गोविंद ड्रोलिया की हत्या को (Pan Masala Businessman Shot Dead in Muzaffarpur)लेकर उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद (North Bihar Chamber of Commerce And Industry)ने बैठक कर आज से 24 फरवरी तक काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान सभी व्यापारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. वहीं 24 फरवरी की शाम को कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताने का कार्यक्रम और साथ ही 25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान किया है. इस दिन सभी दुकानें बंद रहेंगी अगर इसके बावजूद भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर से बैठक कर आगे की आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Crime In Muzaffarpur: संदेहास्पद स्थिति में युवती का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, 20 फरवरी की रात पान मसाला कारोबारी गोविंद ड्रोलिया को अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान मार्ग में दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले में भरोसा दिलाया था कि वैज्ञानिक साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज तथा परिजनों के बयान के आधार पर सभी तथ्यों की जांच चल रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी. घटना के 2 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने आपात बैठक कर कई फैसले ली है.

वहीं, आरजेडी समेत कई पार्टियां भी इस मामले में कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. धीरे-धीरे ये मामला अब राजनीतिक मुद्दा भी बनते जा रहा है. व्यवसायियों के लिए सभी प्रकार का निर्णय नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार के नेतृत्व में लिया गया. इस बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के कई सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय कई वार्ड पार्षद और व्यवसाई शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुरः जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में दो घायल, नाबालिग को भी लगी गोली

मामले में पुलिस की माने तो लगातार कार्रवाई की जा रही है और कई संदिग्धों से पूछताछ भी हुई है. लेकिन अब तक हत्या का कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. सीसीटीवी में बदमाश को देखा गया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पायी. ऐसे में मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए इस हत्याकांड का खुलासा टेढ़ी खीर बन गया है. वहीं, दूसरी ओर मुजफ्फरपुर के व्यवसाई अब पुलिस प्रशासन से सुरक्षा को लेकर दो-दो हाथ करने को तैयार हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.