मुजफ्फरपुर: जिले में रामनवमी के मौके पर गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिला. शहर के कई मुस्लिम इलाके में मुस्लिम समाज के लोगों ने रामनवमी जुलूस में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान सौहार्द की मिसाल दिखने को मिला.
श्रद्धालुओं को पिलाया शरबत
यहां के कड़वाला और इस्लामपुर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग बसते हैं. इन लोगों ने रामनवमी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाकर देश का एकता और एक दूसरे के धर्मों के प्रति सम्मान की एक मिसाल पेश की.
इन जगहों पर दिखा नजारा
ये नजारा शहर के इस्लामपुर, कड़बला, पक्की सराय चौक जैसे अन्य जगहों पर देखने को मिली. लोगों ने यहां बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
रामनवमी की धूम
बता दें कि राज्यभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुजफ्फरपुर में भी भक्तों ने भगवार राम का जुलूस निकाला. इस दौरान प्रशासन के तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.