मुजफ्फरपुरः अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर रोड स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में हुई 14 लाख की लूट मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. इस सीसीटीवी फुटेज में लूट की वारदात को साफ-साफ देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: लुटेरा गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और लूट के रुपये बरामद
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी कार्यालय में प्रवेश करते हैं और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. लूट का विरोध करने पर एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी की जाती है.
मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. अब सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.