ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 19 जून को फिल्म निर्माता एकता कपूर के खिलाफ दायर वाद की सुनवाई, लगे हैं यह आरोप - TV world's most successful producer

एकता कपूर पर एक वेब सीरीज में अश्लीलता को बढ़ावा देने, धार्मिक भावाओं को नुकसान पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीकों का अनुचित रूप से इस्तेमाल करने के आरोप हैं. दायर वाद में जिसमें भारतीय सेना की वर्दी को कथित रूप से आपत्तिजनक तरीके से पेश करने के भी आरोप हैं.

फिल्म निर्माता एकता कपूर
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 2:39 AM IST

मुजफ्फरपुर: अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोपों का सामना कर रही फिल्म निर्माता एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ दायर परिवाद की सुनवाई 19 जून शुक्रवार को होगी.

सीजेएम कोर्ट में होगी सुनवाई
बता दें कि सेना को अपमानित करने के आरोप में पहला परिवाद पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष ने मुजफ्फपुर के सीजेएम कोर्ट में दायर किया था. दायर परिवाद में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा धारा 499, 500, 501, 503, 504, 502(2), 24a और 66 सूचना प्रयोगिकी की धाराओं के अंतर्गत दर्ज करवाया है. सेना से रिटायर फौजियों ने फिल्म निर्माता एकता कपूर को बैन करने की भी मांग की है.

सेना को अपमानित करने का है आरोप
गौरतलब है कि एकता कपूर पर एक वेब सीरीज में अश्लीलता को बढ़ावा देने, धार्मिक भावाओं को नुकसान पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीकों का अनुचित रूप से इस्तेमाल करने के आरोप हैं. दायर वाद में जिसमें भारतीय सेना की वर्दी को कथित रूप से आपत्तिजनक तरीके से पेश करने के भी आरोप हैं. इस मामले की सुनावाई 19 जून को को होगी.

एकता का विवादों से पुराना नाता
एकता टीवी जगत की सबसे सफल निर्माता हैं. हालांकि उनका नाम कई विवादों के साथ भी जुड़ता रहा है. बीते कुछ दिनों से वह अपनी वेब सीरीज के सीन पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी चर्चा में हैं. एकता कपूर की इस वेब सीरीज को लेकर देश के कई इलाके में विरोध-प्रदर्शन हो रह है. इस बेव सीरीज को लेकर एकता साल 2015 में ही एक फिल्म बनाना चाहती थी. लेकिन सेंसर बोर्ड की कैंची चलने की वजह से फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाद एकता ने इस कंटेंट के साथ वेब सीरीज बनाई है. जो इस वक्त विवाद की वजह से हॉट टॉपिक बनी हुई है.

मुजफ्फरपुर: अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोपों का सामना कर रही फिल्म निर्माता एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ दायर परिवाद की सुनवाई 19 जून शुक्रवार को होगी.

सीजेएम कोर्ट में होगी सुनवाई
बता दें कि सेना को अपमानित करने के आरोप में पहला परिवाद पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष ने मुजफ्फपुर के सीजेएम कोर्ट में दायर किया था. दायर परिवाद में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा धारा 499, 500, 501, 503, 504, 502(2), 24a और 66 सूचना प्रयोगिकी की धाराओं के अंतर्गत दर्ज करवाया है. सेना से रिटायर फौजियों ने फिल्म निर्माता एकता कपूर को बैन करने की भी मांग की है.

सेना को अपमानित करने का है आरोप
गौरतलब है कि एकता कपूर पर एक वेब सीरीज में अश्लीलता को बढ़ावा देने, धार्मिक भावाओं को नुकसान पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीकों का अनुचित रूप से इस्तेमाल करने के आरोप हैं. दायर वाद में जिसमें भारतीय सेना की वर्दी को कथित रूप से आपत्तिजनक तरीके से पेश करने के भी आरोप हैं. इस मामले की सुनावाई 19 जून को को होगी.

एकता का विवादों से पुराना नाता
एकता टीवी जगत की सबसे सफल निर्माता हैं. हालांकि उनका नाम कई विवादों के साथ भी जुड़ता रहा है. बीते कुछ दिनों से वह अपनी वेब सीरीज के सीन पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी चर्चा में हैं. एकता कपूर की इस वेब सीरीज को लेकर देश के कई इलाके में विरोध-प्रदर्शन हो रह है. इस बेव सीरीज को लेकर एकता साल 2015 में ही एक फिल्म बनाना चाहती थी. लेकिन सेंसर बोर्ड की कैंची चलने की वजह से फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाद एकता ने इस कंटेंट के साथ वेब सीरीज बनाई है. जो इस वक्त विवाद की वजह से हॉट टॉपिक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.