मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और वेब सीरिज 'तांडव' के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया है. इस मामले में मुजफ्फरपुर के चर्चित अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने परिवाद दर्ज कराया है.
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस वेब सीरीज तांडव में भगवान राम और भगवान शिव को गलत तरीके से फिल्मांकित किया गया है. फिल्म में हिन्दुओं की भावना आहत के आरोप में फिल्म के अभिनेता, अभिनेत्री और निर्माता निर्देशक समेत फिल्म निर्माण से जुड़े 96 लोगों को इस मामले में परिवादी बनाया गया है.
इस मामले में अदालत ने परिवाद को स्वीकार करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 जनवरी को निर्धारित की है. फिल्म के निर्माता निदेशक पर धारा 295A 298, 504, 153A और 153बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये भी पढें: बोले शाहनवाज- ''मैं बाहर कब गया जो बिहार आया हूं''
क्या है मामला
शुक्रवार को वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज हुई है. इस सीरीज में कुछ सीन पर रिलीज होने के बाद से ही कई लोग आपत्तियां दर्ज करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक तबके ने 'तांडव' के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. दावे किए जा रहे हैं कि जीशान आयूब ने इस सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है. इस वजह से #BoycottTandav ट्रेंड कराया गया.