मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में कारोबारी को गोली मारी जाने का मामला सामने आया है. गोली लगने के बाद से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसका इलाज एक निजि अस्पताल में जल रहा है. घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा की बताई जा रही है. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. जख्मी कारोबारी की पहचान अहियापुर छाना क्षेत्र निवासी राजा बाबू उर्फ निलेश के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Kodha gang in Supaul : दो बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ाये रुपये, महिलाएं भी शामिल
लूटपाट के दौरान मारी गोलीः बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी आए और लूटपाट के दौरान राजा बाबू उर्फ निलेश को दो गोली मार दी. अपराधी पहले कारोबारी संदीप के गद्दी में घुस गया, जहां उसके स्टाफ से करीब 10 हजार रुपए की लूट की. इसके बाद हथियार दिखाकर राजा बाबू उर्फ निलेश से गल्ले की चाबी मांगी, जिस पर राजा बाबू ने विरोध किया तो अपराधियों ने दनादन दो गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
युवक का चल रहा इलाजः घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंच मच गई. गोलीबारी की सूचना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने आनन-फानन में घायल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक को पेट में गोली लगी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. थानेदार ने कहा कि "अनाज कारोबारी पर अपराधियों ने गोलीबारी की है. एक कारोबारी को दो गोली लगने की बात आ रही है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. प्रथम दृष्टया लूटपाट में घटना की बात सामने आई है."