ETV Bharat / state

Bihar News: मुजफ्फरपुर से हनीमून के लिए दार्जीलिंग जा रहे थे नव दंपती, चलती ट्रेन से गायब हो गई दुल्हन - Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर से हनीमून के लिए एक नव दंपत्ति निकले थे लेकिन आधे रास्ते में चलती ट्रेन से युवक की पत्नी गायब हो गई. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब विवाहिता नहीं मिली तो पति ने जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया है. रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

नवविवाहिता लापता
नवविवाहिता लापता
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 9:45 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. यहां नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से अपने पति के साथ दार्जलिंग जा रही नवविवाहिता रहस्यमयी तरीके से ट्रेन से लापता हो गई. पति उसकी तलाश में मुजफ्फरपुर से किशनगंज के बीच सभी बोगी को छान मारा फिर भी कोई पता नहीं चल पाया. उसके बाद महिला के पति ने किशनगंज के राजकीय रेल थाना में मामला दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें- श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहा मजदूर हुआ लापता, परिजनों ने प्रशासन से लगाई बरामदगी की गुहार

ट्रेन से गायब हुई नवविवाहिता: मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने किशनगंज के राजकीय रेल थाने में आवेदन देकर बताया कि वह बिजली विभाग में कार्यरत है. फरवरी महीने में उसकी शादी मधुबनी जिले के जयनगर निवासी प्रेरणा कुमारी (बदला हुआ नाम) से शादी हुई थी. शादी के बाद हनीमून के लिए वह दार्जलिंग जाने वाले थे, लेकिन पारिवारिक कारणों से नहीं जा सके.

"शादी के छह माह के बाद हम अपनी पत्नी के साथ में 28 जुलाई को मुजफ्फरपुर स्टेशन से नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एसएफ एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच संख्या बी4 के 43 और 45 नंबर सीट पर बैठे थे. किशनगंज में ट्रेन रुकने पर पत्नी शौचालय गई. ट्रेन खुलने के बाद वो बर्थ पर नहीं आई. ट्रेन की पूरी बोगी में खोजते हुए वापस किशनगंज तक पहुंच गये. लेकिन नहीं मिली. उसके बाद मुजफ्फरपुर आए और किशनगंज के राजकीय रेल थाने में इसकी सूचना दी."- पीड़ित युवक

मामले की जांच में जुटी रेल पुलिस: जीआरपी ने जंक्शन पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, लेकिन इसमें महिला नहीं दिखाई दी. पूरे मामले को लेकर युवक का कहना है कि उनका अपनी पत्नी से न तो कोई विवाद था और न ही उनकी पत्नी का कोई और अनैतिक संबंध है. उन्होंने आशंका जताई है कि नशा खुरानी गिरोह के द्वारा उनकी पत्नी का अपहरण किया गया है. फिलहाल नवविवाहिता के लापता होने घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. रेल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. यहां नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से अपने पति के साथ दार्जलिंग जा रही नवविवाहिता रहस्यमयी तरीके से ट्रेन से लापता हो गई. पति उसकी तलाश में मुजफ्फरपुर से किशनगंज के बीच सभी बोगी को छान मारा फिर भी कोई पता नहीं चल पाया. उसके बाद महिला के पति ने किशनगंज के राजकीय रेल थाना में मामला दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें- श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहा मजदूर हुआ लापता, परिजनों ने प्रशासन से लगाई बरामदगी की गुहार

ट्रेन से गायब हुई नवविवाहिता: मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने किशनगंज के राजकीय रेल थाने में आवेदन देकर बताया कि वह बिजली विभाग में कार्यरत है. फरवरी महीने में उसकी शादी मधुबनी जिले के जयनगर निवासी प्रेरणा कुमारी (बदला हुआ नाम) से शादी हुई थी. शादी के बाद हनीमून के लिए वह दार्जलिंग जाने वाले थे, लेकिन पारिवारिक कारणों से नहीं जा सके.

"शादी के छह माह के बाद हम अपनी पत्नी के साथ में 28 जुलाई को मुजफ्फरपुर स्टेशन से नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एसएफ एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच संख्या बी4 के 43 और 45 नंबर सीट पर बैठे थे. किशनगंज में ट्रेन रुकने पर पत्नी शौचालय गई. ट्रेन खुलने के बाद वो बर्थ पर नहीं आई. ट्रेन की पूरी बोगी में खोजते हुए वापस किशनगंज तक पहुंच गये. लेकिन नहीं मिली. उसके बाद मुजफ्फरपुर आए और किशनगंज के राजकीय रेल थाने में इसकी सूचना दी."- पीड़ित युवक

मामले की जांच में जुटी रेल पुलिस: जीआरपी ने जंक्शन पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, लेकिन इसमें महिला नहीं दिखाई दी. पूरे मामले को लेकर युवक का कहना है कि उनका अपनी पत्नी से न तो कोई विवाद था और न ही उनकी पत्नी का कोई और अनैतिक संबंध है. उन्होंने आशंका जताई है कि नशा खुरानी गिरोह के द्वारा उनकी पत्नी का अपहरण किया गया है. फिलहाल नवविवाहिता के लापता होने घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. रेल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.