ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बम ब्लास्ट से दहला इलाका, 2 बच्चे जख्मी

बम विस्फोर्ट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

घायल बच्चा
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 9:12 AM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के मुशहरी थाने के तरौरा गोपालपुर चौड़ में अचानक बम फिस्फोट होने से 2 बच्चे घायल हो गए. ये बम एक झोले में रखा गया था, जिसे बच्चों ने उठा लिया और ये हादसा हुआ. घायल बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
मुशहरी थाने के तरौरा गोपालपुर चौड़ मेंबुधवार को शाम में खेल रहे बच्चों ने एक लावारिस झोला देख कर उसे खोला. उसी दौरान विस्फोर्ट हो गया. जिसमें दो बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों की मुशहरी पीएचसी में प्राथमिकी उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.

अस्पताल में घायल बच्चे और परिजन

बकरी चराने गए थे बच्चे
घायल बच्चों की पहचान मोहम्मद अफरोज पिता निजाम व जावेद पिता मुबारक के रूप में हुई है. दोनों भटौलीया गांव के रहने वाले हैं. दोपहर में घर से बकरी चराने तरौरा गोपालपुर में गए थे. इस दौरान बच्चे खेलने लगे. बच्चों ने चौड़ में एक चिमी के पास झोले में रखे गए बम को देखा और उसे जैसे ही छुआ वह फट गया.

डीएसपी का क्या है कहना
बम विस्फोर्ट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चौड़ में अपराधियों ने किसी घटना को अंजाम देने के लिए ये बम रखा था.

मुजफ्फरपुरः जिले के मुशहरी थाने के तरौरा गोपालपुर चौड़ में अचानक बम फिस्फोट होने से 2 बच्चे घायल हो गए. ये बम एक झोले में रखा गया था, जिसे बच्चों ने उठा लिया और ये हादसा हुआ. घायल बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
मुशहरी थाने के तरौरा गोपालपुर चौड़ मेंबुधवार को शाम में खेल रहे बच्चों ने एक लावारिस झोला देख कर उसे खोला. उसी दौरान विस्फोर्ट हो गया. जिसमें दो बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों की मुशहरी पीएचसी में प्राथमिकी उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.

अस्पताल में घायल बच्चे और परिजन

बकरी चराने गए थे बच्चे
घायल बच्चों की पहचान मोहम्मद अफरोज पिता निजाम व जावेद पिता मुबारक के रूप में हुई है. दोनों भटौलीया गांव के रहने वाले हैं. दोपहर में घर से बकरी चराने तरौरा गोपालपुर में गए थे. इस दौरान बच्चे खेलने लगे. बच्चों ने चौड़ में एक चिमी के पास झोले में रखे गए बम को देखा और उसे जैसे ही छुआ वह फट गया.

डीएसपी का क्या है कहना
बम विस्फोर्ट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चौड़ में अपराधियों ने किसी घटना को अंजाम देने के लिए ये बम रखा था.

Intro:मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मुशहरी थाने के तरौरा गोपालपुर चौड़ में एक झोले में रखा गया बम बिस्फोर्ट में दो बच्चे घायल हो गए हैं । घायल बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है ।


Body:मुशहरी थाने के तरौरा गोपालपुर चौड़ मे बुधवार को शाम में खेल रहे बच्चों ने एक लावारिश झोला देख कर उसे खोला उसी दौरान बिस्फोर्ट हो गया । जिसमें दो बच्चे घायल हो गए घायल बच्चों की मुशहरी पीएचसी में प्राथमिकी उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है । घायल बच्चों की पहचान मोहम्मद अफरोज पिता निजाम व जावेद पिता मुबारक के रूप में हुई है दोनों भटौलीया गांव के रहने वाले हैं । दोपहर में घर से बकरी चराने तरौरा गोपालपुर में गए थे । इस दौरान बच्चे आपस में खेलने लगे इसी दौरान बच्चों ने चौड़ में एक चिमी के समीप झोले में रखे गए बम को देखा और उसे जैसे छुआ है कि वह बिस्फोर्ट हो गया । बम के बिस्फोर्ट की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को मुशहरी पीएचसी में भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया है । बम बिस्फोर्ट की घटना से इलाके में दहसत का माहौल बना हुआ है। बाइट जावेद घायल बच्चे बाइट परिजन


Conclusion:घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की बताया जाता है कि चौड़ में अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बम रखे थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.