मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में युवक का शव बरामद हुआ है. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन के पास स्थानीय लोगों ने एक युवक के शव को सड़क किनारे फेंका हुआ देखा. वहीं, सड़क किनारे शव के होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुचंकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि युवक का शव एक लग्जरी गाड़ी से लाकर फेंका गया है.
ये भी पढ़ें: घर में शराब पीकर घुस जाते थे बदमाश, महिला ने मना किया तो ईंट-पत्थर से कूचकर की हत्या
मृतक के शरीर पर लगी गोली: जिले के सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर स्थित माधवपुर फोरलेन पर मृतक युवक का शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मधुबनी पंचायत के फोरलेन के पास युवक के शव को एक लग्जरी वाहन से लाकर फेंक दिया. उसके बाद वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा लाश को देखने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जानकारी मिलते ही वहां पर कई लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों के अनुसार जानकारी मिली है कि युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि अभी तक इस मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जाता है कि युवक के सीने में दो गोली लगी है.
जांच में जुटी पुलिस: सूचना मिलते ही स्थानीय सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तभी से पुलिस की टीम इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस का कहना है कि अभी तक ऐसे किसी व्यक्ति के लापता होने की खबर नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में नाले में डूबने से राज मिस्त्री की मौत, झाड़ी से लाश बरामद