मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कटरा प्रखंड (Katra Block) के बांसघट्टा में एक बड़ा हादसा (Boat Accident) टल गया. करीब डेढ़ दर्जन यात्रियों से भरी एक नाव कटरा के बांसघट्ट से जजुआर जा रही थी. लखनदेई नदी में तेज बहाव में यात्रियों से भरी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. गनीमत ये रही की सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
ये भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur : बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न, ऊंची जगहों पर शरण लेने के लिए लोगों का पलायन
नदी में नौका पलटने से घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी. नाव में सवार लोग पानी में डूबने लगे. लेकिन पास में मौजूद अन्य नाविकों और स्थानीय युवकों की मदद से नदी में गिरे सभी यात्रियों को फौरन बाहर निकाल लिया गया. इससे इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि नाव पर लदीं दो मोटरसाइकिलों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- जल संसाधन मंत्री ने 3 घंटे तक बोट से जाना बाढ़ से घिरे गांवों का हाल, अब CM नीतीश को देंगे जानकारी
बताते चलें कि नेपाल की तराई और बिहार में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain In Bihar) के कारण कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. मुजफ्फरपुर जिले में इन दिनों लखनदेई नदी और बूढ़ी गंडक नदी समेत कई नदियां उफान पर हैं. जिसके कारण कई इलाकों में रिसाव जैसी समस्या होने लगी है. साथ ही रिंग बांध पर भी खतरा मंडराने लगा है.