मुजफ्फरपुर: बिहार संगीत जगत के गौरव संगीतज्ञ साउंड ऑफ म्यूजिक के संस्थापक संचालक शंकर दा का निधन हो गया. कोरोना महामारी से एसकेएमसीएच में मुजफ्फरपुर में उनका निधन हो गया. लगभग 15 दिन पहले गले में संक्रमण के कारण व खाने पीने की समस्या व बीमारी के कारण शरीर कमजोर होने पर मुहल्लेवासी के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद में गंभीर स्थिती को देखते हुए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर में रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना से मौत के बाद पड़ोसियों ने फेरा मुंह, स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से परिवार ने किया अंतिम संस्कार
कोरोना से हुई मौत
स्थिति में सुधार हो रही थी. सोमवार को अचानक सुबह संगीतज्ञ शंकर दा इस दुनिया से चले गए. उनके निधन की खबर सुनकर कला व संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई. लोक कलाकार सुनील कुमार ने बताया कि संगीतकार से लेकर बेहतर प्रशिक्षक के रूप में संगीत जगत में नाम कमाने वाले शंकर दा मुख्य रूप से गिटार और ऑर्गन के लिए प्रसिद्ध रहें.
ये भी पढ़ें- गांव में धार्मिक आयोजन के बाद हो गया कोरोना विस्फोट, 46 लोग मिले संक्रमित, 2 की मौत
संगीत जगत में नाम था
आसनसोल के मूलनिवासी शंकर दा ने लगभग 30 वर्ष पहले साउंड ऑफ म्यूजिक कला प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की. जिसमें वेस्टर्न स्टाइल पैटर्न के साथ-साथ भारतीय फिल्म संगीत का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाता था. रोजगाोन्मुखी संगीत शिक्षा देने के कारण संगीत प्रशिक्षक के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त होने के कारण मुजफ्फरपुर शहर के अलावा सुदूर ग्रामीण अंचल से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में लोग हरिसभा चौक के पास उनसे संगीत सिखने के लिए आते थे.
ये भी पढ़ें- बेतिया: नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में 24 घंटे में 2 संक्रमितों की मौत, 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव
सुपर स्टूडियो के स्थापना को लेकर लगभग 2 वर्ष पहले साउंड सिस्टम इक्विपमेंट की व्यवस्था उन्होने कर ली थी. मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा, छपरा में साउंड ऑफ म्यूजिक की शाखा थी. बिहार के हजारों लोगों को संगीत शिक्षा से जोड़ने वाले शंकर दा अविवाहित थे और परिवार के रूप में उनके भैया-भाभी का जीवनपर्यंत साथ रहा.