मुजफ्फरपुर: बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है. बाढ़ में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में है. इस बाढ़ की चपेट में बिग बॉस फेम और सिंगर दीपक ठाकुर का गांव भी आ गया है.
दीपक ठाकुर का घर बाढ़ में डूबा
मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड के आथर गांव की तस्वीर शेयर करते हुए दीपक ठाकुर ने कहा, इस बाढ़ की त्रासदी के बीच उनके गांव के लोग पानी मे घिरे है. वीडियो में दीपक अपने गांव व टोले का वीडियो भी नाव से दिखा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सैलाब में एक भी घर ऐसा नहीं बचा जहां बाढ़ का पानी नहीं घुसा हो.
![bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8253166_mux.jpg)
बूढ़ी गंडक के जलस्तर में हो रही वृद्धि
ऐसा नहीं है कि दीपक ठाकुर के गांव में गृह निर्माण के दौरान व बाद में जलजमाव का ध्यान नहीं रखा गया. ग्रामीणों का घर ऊंचे स्थान पर है, मगर इस बार के बूढ़ी गंडक के रिकार्ड तोड़ जलस्तर ने सभी घरों को तबाह कर दिया.
प्रशासन से मदद की लगाई गुहार
ऐसे में दीपक ठाकुर के घर में भी बाढ़ का पानी घुस गया. फिलहाल दीपक बाढ़ की वजह से अपने माता-पिता के साथ अपने गांव को छोड़कर शहर में शरण लिए हुए हैं. उन्होंने प्रशासन से अपने ग्रमीणों के लिए मदद की गुहार भी लगाई है.
![bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8253166_pata.jpg)
बाढ़ से लोग बेहाल
इससे पहले दीपक ठाकुर ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- 'कृपया हमारे गांव आथर, मुजफ्फरपुर (बिहार) के लोग बाढ़ से बेहाल हैं, हमारा खुद का भी घर जल मग्न है, अन्न के एक एक दाने को तरस रहे हैं यहां के लोग, सबकुछ तबाह हो गया है, हम अकेले कुछ नहीं कर पाएंगे, जनता से बड़ा कोई नहीं तो मैंने मदद के लिए आपसे गुहार लगाई है. कृप्या सबलोग सहयोग करिए.
![bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8253166_pat.jpg)
दीपक ने सहयोग राशि देने की अपील की
उन्होंने पोस्ट को लिखते हुए प्रधामनंत्री नरेंद्र सिंह मोदी, सलमान खान, सोनू सूद समेत कई लोगों से मदद की अपील की है. साथ ही उन्होंने नीचे बैंक का एक एकाउंट नंबर भी दिया है, और उसमें सहयोग राशि देने की अपील की है.