मुजफ्फरपुर: जिले के सरैया प्रखंड के बीडीओ भृगुनाथ सिंह ने शराब माफियाओं से तंग आकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए सुरक्षा की मांग की है.
प्रखंड विकास अधिकारी ने आरोप लगाते हुए चकिया पंचायत के प्रकाश कुमार को नामजद बनाया है. बीडीओ का कहना है कि प्रकाश अपने आपको अपराधी बताता है. वहीं, व्हाट्सअप पर गलत कंटेंट वायरल कर रहा है, जिससे मेरी मानहानि हो रही है. वहीं, उन्होंने रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है.
गलत कार्य के लिए बनाया जा रहा है दबाव
भृगुनाथ सिंह ने अपने दिए पत्र में लिखा कि प्रकाश शराब माफिया और पेशे से अपराधी है. ये प्रखंड में गलत काम कराने के लिए हमेशा दबाव बनाता रहता है. यही नहीं हमेशा डीएम और सीएम से मेरे विरुद्ध शिकायत की बात करता है. नशे प्रकाश और उसके साथ आए दिन दबाव बनाते हैं.
उग्रवादियों ने कर दी थी परिवार की हत्या
अपने शिकायत पत्र में बीडीओ ने लिखा कि उग्रवादियों ने मेरे घर-परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी थी. ऐशी स्थिति में मैं प्रखंड सरकारी आवास में रहता हूं. इनकी दी जारी धमकियों से मैं काफी भयभीत हूं. मेरी सुरक्षा की जाए.
करेंगे सख्त कार्रवाई-एसएसपी
इस पूरे मामले पर एसएसपी मनोज कुमार ने कहा, 'मामला गंभीर है. अनुसंधान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बीडीओ ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.