मुजफ्फरपुर(सकरा): कोरोना काल से ही स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य बंद है. विभागीय आदेश के अनुसार शिक्षकों के लिए ससमय विद्यालय पहुंचना अनिवार्य है. लेकिन कुछ शिक्षकों ने स्कूल भी आना छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार कैबिनेट विस्तार: मुलाकात हुई, बात हुई पर 'पेंच' बरकरार
दोषी शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
बुधवार को सकरा इलाके के लोगों ने जगदीशपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनवारी, रा.प्रा.वि. नारायणपुर सपाही और बिद्धिपूर उत्क्रमित मध्य विद्यालय से शिक्षक के गायब होने की शिकायत बीडीओ आनंद मोहन से की. उसके बाद बीडीओ ने जांच कराया. जांच में दोषी पाए गए शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
ये भी पढ़ेंः शिक्षक अभ्यर्थियों को एक-दो दिनों में मिल सकती है अच्छी खबर: डॉ. रणजीत सिंह
बीडीओ ने की त्वरीत कार्रवाई
ग्रामीणों ने फोनकर बीडीओ को बताया कि शिक्षक स्कूल आकर हाजिरी बनाते हैं फिर गायब हो जाते हैं. जिससे बच्चों को पढ़ाई लिखाई में परेशानी हो रही है. शिकायत पर बीडीओ ने त्वरीत कार्रवाई की.