मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार और नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बागमती नदी एक बार फिर उफान पर है. मुजफ्फरपुर के औराई, कटरा और गायघाट में बागमती नदी कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. औराई के कटौझा में बागमती नदी खतरे के निशान 56.12 मीटर से फिलहाल एक मीटर ऊपर बह रही है.
मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के कई पंचायतों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण बागमती नदी के सुरक्षा बांध के अंदर बसे कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. वहीं, कटरा को औराई से जोड़ने वाले बगुची पीपा पुल पर भी पानी का दबाव काफी बढ़ गया है. ऐसे आवागमन के एकमात्र साधन पीपा पुल को बचाने के लिए स्थानीय लोग अपने स्तर से काफी प्रयास कर रहे हैं.
बाढ़ की आशंका से डरे ग्रामीण
बागमती नदी के उग्र रूप को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने निचले इलाकों के निवासियों को फिलहाल क्षेत्र खाली करने का निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही जल संसाधन विभाग के अभियंता लगातार नदी के बढ़ते जलस्तर को मॉनिटर कर रहे हैं. वहीं, ग्रामीण बागमती के जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि को देखते हुए बाढ़ की आशंका से काफी डरे हुए हैं.