मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर रिश्ता तार-तार (Attempt To Rape In Muzaffarpur) हो गया है. सकरा थाना अंतर्गत रिश्ते में लगने वाले दादा पर पोती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है. सकरा थाना में पीड़ित परिवार ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम आरोपी दादा को ढूढ़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Bettiah News: छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, विरोध करने पर काट दिया था हाथ
रात में सोते समय दुष्कर्म की कोशिश: परिजनों ने बताया कि रात के समय घर की छत पर नाबालिग बच्ची सो रही थी. सोमवार की देर रात में पड़ोस में रहने वाले रिश्ते में दादा भी छत पर आ गया और बच्ची के साथ जबरदस्ती करने लगा. उसी समय बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसकी आवाज सुनने के बाद घर के लोग छत पर पहुंचे. हालांकि तक तक आरोपी छत से भाग निकला था.
जान से मारने की दी थमकी: बच्ची के परिजनों के मुताबिक आरोपी की ओर से धमकी मिली है कि बात को आगे मत बढ़ाओ, वरना अंजाम बुरा होगा. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का भी हो सकता है. उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी के घर में तलाशी ली लेकिन आरोपी घर से फरार है.
पंचायत में पहले भी मामले पर हुई सुनवाई: पीड़ित परिवार की मानें तो पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. उस समय मामले को पंचायत स्तर पर रफा-दफा कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि इस तरह के विवाद इन दोनों में आसपास के पड़ोसी होने के नाते विवाद पहले से भी चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक है.