मुजफ्फरपुरः पारिवारिक विवाद में जिले के महिला थाने आये युवक ने चाकू से पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. जिससे महिला थानेदार सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गये. थाने में पुलिस कर्मियों पर हमले की सूचना पर थाना परिसर में अफरा तफरी मच गई. इस हमले में महिला थानेदार सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने हमला करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.
पुलिस टीम पर चाकू से हमला
जानकारी के अनुसार हाजीपुर के आरएन कॉलेज के समीप रहने वाली महिला ने दामाद पर बेटी के साथ मारपीट करने की शिकायत किया थी. शिकायत के पर महिला थाने की पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचकर आरोपी और उसी पत्नी को थाने पर लायी. थाने पर महिला थाना मारपीट का कारण पूछने पर युवक भड़क गया और महिला थाना प्रभारी नीरू कुमारी पर चाकू से हमला कर दिया. आवाज सुनकर अन्य पुलिस कर्मी आरोपी को पकड़ने की कोशिश किये. इस दौरान उनसे तीन पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया. लेकिन पुलिस कर्मी उसे दौड़ाकर पकड़ लिये.
ये भी पढ़ें- ड्यूटी में पर तैनात सिपाही पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
"दहेज से जुड़े एक मामले में आरोपी को थाने पर लाया गया था. पूछने पर आरोपी युवक पुलिस से ही भीड़ गया. अचानक चाकू से हमला कर दिया. जिससे मैं और तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये. घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है." -नीरू कुमारी, महिला थाना प्रभारी