मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में अवैध शराब को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला (Attack on Excise department team in Muzaffarpur) कर दिया. अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए हमला किया है. इस हमले में उत्पाद विभाग की टीम की कई गाड़ियां को क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं. यह घटना जिले के कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया की है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, छापेमारी करने गई टीम को स्थानीय लोगों ने बनाया बंधक
शराब माफियाओं ने किया हमलाः स्थानीय लोगों के हमले में उत्पाद विभाग के कई अधिकारी और सिपाही जख्मी बताये जा रहा हैं. हमले की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मामले को शांत कराया. घटना की बाबत उत्पाद सब इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी. वहां शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इसमें उत्पाद विभाग की गाड़ी सहित कई लोग घायल हैं. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी. वहां शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इसमें उत्पाद विभाग की गाड़ी सहित कई लोग घायल हैं" - अभिनव कुमार, सब इंस्पेक्टर, उत्पाद विभाग
उत्पाद विभाग की टीम पर पहली बार नहीं हुआ है हमलाः मुजफ्फरपुर में यह पहली घटना नहीं है, जब शराब माफियाओं ने छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला नहीं किया है. बीते महीने 10 अक्टूबर को भी सकरा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग के छापेमारी दल से लोगों ने मारपीट की थी और बंधक बना लिया था. दरअसल, सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी हाट में उत्पाद विभाग की टीम ने नकली ताड़ी के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया थी. इसी बात को लेकर लोग उग्र हो गए और टीम पर ही हमला बोल दिया. आक्रोशित लोगों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. गुस्साए लोगों ने उत्पाद विभाग के कई सदस्यों को बंधक बना लिया था. वहीं एनएच को भी जाम कर दिया था.