मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर महुआ मार्ग के सोनबरसा चौक पर एक ATM रूम में आग लगने की घटना सामने आई है. सोनबरसा चौक पर स्थित इंडिकैश एटीएम में भीषण आग लग गई, जिससे वहां पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. बताया गया है कि सोनवर्षा चौक स्थित इंडिकैश एटीएम मशीन के रूम में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गई।
पढ़ें-सिवान में गैस कटर से ATM काटकर चोर चंपत, इतनी भरी थी रकम
सूचना पर पहुंची पुलिस: आग की लपेटे इतनी तेज थी कि बाहर तक आ रही थी, आग को देख वहां के स्थानीय दुकानदारों ने तत्काल मनियारी थाने को सूचना दी. वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे मनियारी थाने की पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. साथ ही मनियारी थाना के पुलिस एसआई मोहम्मद कलामुद्दीन ने अपनी टीम, वहां के स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों के सहयोग से काफी हद तक आग पर काबू पा ली. वहीं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग पर पूरी तरह काबू पा लिया.
"आग लगने से एटीएम मशीन की बाहरी सतह पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गई है. फिलहाल अंदर का अनुमान लगाना काफी मुश्किल है. मशीन खुलने के बाद ही पता चल पाएगा की कितना नुकसान हुआ है." -राजेश कुमार, फायर ब्रिगेड कर्मी
पढ़ें-चोरी के लिए ATM काट रहे थे बदमाश.. तभी लग गई आग, हजारों रुपये जलकर हो गए खाक